नरेंद्र शुक्ला
हरदोई
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य सेविका पद पर नव प्रोन्नत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में हुआ जहाँ माननीय मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस कार्यक्रम में जनपद की तीन नव प्रोन्नत सुपरवाइजर को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती द्वारा किया गया। उन्होंने सुमन कुमारी व विमला देवी वर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री काफी मेहनत से कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि बहने बिल्कुल हताश न हों, उनका भी नंबर आ सकता है। सरकार सदैव बहनों के साथ है। उन्होंने तकनीक के साथ खुद को जोड़कर सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नव प्रोन्नत मुख्य सेविकाओं को शुभकामनाएं देते हुए लगन से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां काफी मेहनत से कार्य करती हैं। शासन की योजनाओं को आगे बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर आइएएस प्रेरणा गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।