राजा रोड़ सेवादल की टीम हुई लाखनोर के लिए रवाना।

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 30038 PM
#image_title

 

निसिंग/जोगिंद्र सिंह।आज राजा रोड़ सेवा दल की टीम बादली शहीदी दिवस मनाने के लिए सुबह निसिंग,नीलोखेडी, कुराना,अहर और दादुपुर सहित कई गांव से एक काफिला के रूप में चले।इस अवसर पर प्रधान रणवीर लाठर व महासचिव गुरध्यान जागलान ने कहा कि आज पूरी बिरादरी 815वां बादली शहीदी दिवस मना रही है।आज पूरी बिरादरी अपने पूर्वजों को जानकर बादली शहीदी दिवस मनाने के लिए जागरूक हो चुके है।आज प्रत्येक बच्चा बच्चा अपने पूर्वजों को याद कर रहा है।राजा रोड़ सेवा दल का जो उद्देश्य है कि हम अपने गौरवमयी इतिहास को जानकर दुसरो तक पहुंचाए।इस अवसर पर राजा रोड़ सेवादल के फाउंडर सदस्य मुकेश शास्त्री व उपप्रधान अमित खोकर ने कहा कि आज हर वर्ष की भांति अबकी बार भी सुबह से ही लोग राजा रोड़ की छवि को रख कर पांच दीपक जलाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।आज दूसरे समाज भी मानने लगा है रोड़ समाज का इतिहास गौरवशाली है।आज वो भी लाइव आकर बताते है कि हमने भी रोड़ का इतिहास दूसरे देशों में सुना है।इस अवसर पर साथ मे चल रही न्यायधीश प्रियंका समध्यान व अंतर्राष्ट्रीय शूटर नैनसी मडोत्रा ने कहा कि हमारे लिए बड़े शौभाग्य की बात है कि हमारी रोड़ बिरादरी हमें जो समय समय पर मान सम्मान दे रही है और आज अपने पूर्वजों को याद करने व श्रद्धांजलि देने के लिए शामिल किया है।आज हमें आने वाली पीढ़ी को समय समय पर अपने गौरवशाली इतिहास को बताने की जरूरत है।ताकि जानकर वे अपने आप मे गौरव महशुश करे।आज मुख्य रूप से काफिले की अगुवाई में संयुक्त सचिव महाबीर मैहला, परमिंदर रोड़वंशी, जोगिंद्र सिंह रोड़ कोयर,अशोक रोड़ अहर, किसान नेता राजेंद्र आर्य दादूपुर रोड़ान,सुरेश रोड़ अहर,पाला राम रोड़, डॉ धर्मपाल और रणवीर रोड़ प्योंत आदि शामिल रहे।

Share This Article
Leave a Comment