मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी परिषदीय विद्यालयों में शिलाफ़लकम की स्थापना की गई हैः जिलाधिकारी

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 70009 PM

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन वर्तमान व भावी पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगाः-पुलिस अधीक्षक

नरेंद्र शुक्ला

उत्तर प्रदेश, हरदोई: आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज गाँधी भवन सभागार में मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम हुआ। सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति प्रदर्शनी लगायी गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती व विशिष्ट अतिथि माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्र मधुर रहे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं से आजादी की यात्रा व स्वतंत्रता सेनानियों के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा व नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। तत्पश्चात दोनों माननीय अतिथियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी की सराहना की। उहोंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित प्रदर्शनी नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी।

WhatsApp Image 2023 08 10 at 70010 PM

गाँधी भवन ट्रस्ट के सचिव व नगर मजिस्ट्रेट ने पुष्पगुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। जीजीआईसी की बालिकाओं ने देशभक्ति आधारित गीत प्रस्तुत किया। माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रेमावती ने कहा कि सभी लोग मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करें। प्रधानमंत्री का मिट्टी से जोड़ने का प्रयास अतुलनीय है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्र मधुर जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जज्बा अद्वितीय था। सभी बच्चे इन सेनानियों से प्रेरणा लेकर परिवार, जनपद व देश का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी परिषदीय विद्यालयों में शिलाफ़लकम की स्थापना की गई है। पंच प्रण की शपथ ली जा रही है। वीरों को वंदन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिलाफ़लकम से सभी बच्चे प्रेरणा लें। वीर सपूतों से प्रेरणा लें।

WhatsApp Image 2023 08 10 at 70009 PM 1

सभी को वीरों की जीवनी पढ़नी चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन वर्तमान व भावी पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। मंच संचालन मनीष मिश्रा ने किया।

Share This Article
Leave a Comment