Eye चिकित्सा शिविर में 215 लोग हुए लाभान्वित
महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र Jhunjhunu द्वारा श्रीमान गोपी राम जी अग्रवाल के सौजन्य से विशाल निःशुल्क Eye चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन चावो दादी मंदिर झुंझुनूं में संपन्न हुआ, शिविर में आंखों के 215 रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां एवं आधुनिक मशीनों से जांच कर चश्मे भी निःशुल्क वितरण किए गए, 17 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, उनके ऑपरेशन रियायती दर पर कराए जाएंगे, टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम ने निःशुल्क सेवाएं प्रदान की, ज्ञात रहे कि उपरोक्त Eye चिकित्सा शिविर हर माह के आखिरी रविवार को लगाया जाता है
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, सचिव विवेक शर्मा, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ एस के भार्गव, उपाध्यक्ष पंकज जालान, उमेश खेतान, आलोक गौड़, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, ट्रेजरार जयप्रकाश शर्मा, शिव प्रसाद महर्षि, रमेश चंद्र शर्मा, चंद्र प्रकाश शुक्ला, पंकज सैनी, सुमेर सिंह कर्णावत, बिहारी लाल सैनी, राजकुमार सोनी, अनुपम शर्मा, उमेश खेतान, दशरथ सिंह,लोकेश अग्रवाल, रमाकांत हलवाई, श्रवण कुमार गोयनका, महावीर सैनी, रूपेश खेतान,विमलेश दाधीच, आनंद जांगिड़, कैलाश चंद्र, जाहिद अली, एवं काफी संख्या में डॉक्टर्स टीम एवं महावीर इंटरनेशनल के वीर एवं वीराएं उपस्थित रहे
Visit our Social Media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR में जहरीली हवाएं
ये भी पढ़ें: Maharishi Valmiki भवन का किया उद्घाटन
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)