हनुमानगढ़ के SKD University में आयोजित चतुर्थ State level yoga competition

Aanchalik Khabre
2 Min Read
State level yoga competition

Jhunjhunu Yoga Team को संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने आशीर्वाद देकर हनुमानगढ़ रवाना किया

सूरजगढ़(चंद्रकांत बंका) आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ से शुक्रवार को सुबह झुंझुनूं योगा टीम को संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने State level yoga competition में भाग लेने के लिए आशीर्वाद देकर हनुमानगढ़ के लिए रवाना किया। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह के नेतृत्व में झुंझुनूं योगा टीम हनुमानगढ़ के SKD University में आयोजित चतुर्थ State level yoga competition में भाग लेगी।

State level yoga competition

Yoga Competition में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय टीम में होगा

Yoga Competition में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग 8 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 दिसंबर को प्रातः 7:00 बजे होगा।  का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 10 दिसंबर को सांय 4:00 बजे होगा। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों का चयन State level टीम में होगा।

आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि जिला झुंझुनूं से जज व रैफरी पैनल में पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी, डॉ. प्रीतम सिंह व नेकीराम धूपिया को शामिल किया गया है। सुदेश खरड़िया को टीम मैनेजर व महिला कोच बनाया गया है। State level yoga competition में भाग लेने वाले योगा खिलाड़ियों ने पहले जिला पर आयोजित प्रतियोगिता में जीत दर्ज की थी। जिला झुंझुनूं की योगासन टीम में विशाल बेरला, संदीप कुमार, पवन बेरला, मोहित, खुशी वर्मा, तन्नु, टीना, प्रियांशु, हैप्पी, विवेक, हिमांशु, प्रियंका आदि का राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन हुआ है।

 

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े:Prayagraj Cultural Festival का धूमधाम से हुआ आयोजन

 

Share This Article
Leave a Comment