साहित्य अकादमी अवार्डी Dr.Mamgain हरियाणा की पत्रकारिता के पितामह थे
साहित्य अकादमी अवार्डी डॉ.केशवानंद ममगाईं हरियाणा की पत्रकारिता के पितामह थे और उन्होंने 1957 में अविभाजित पंजाब में आर्य समाज द्वारा चलाए गए हिंदी आंदोलन में भाग लेने के कारण केंद्रीय जेल अंबाला में साढ़े पांच महीने भीषण यातनाएं सही।”यह कहना था महंत प्रभात पुरी वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल भगत सिंह राठौड़ का।
वे आज विद्यालय परिसर में उनकी 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर डॉ. ममगाईं की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला, पुत्र एवं पूर्व अभियंता सुभाष चंद्र शर्मा एवं शैलेंद्र शर्मा पुत्र वधू सरिता शर्मा,पौत्र ध्रुव एवं ओनिश, समाजसेवी राजीव चोपड़ा, विद्यालय की अध्यापिकाएं ,उनके प्रशंसक एवं परिजन मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में Dr.Mamgain को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राठौर ने कहा कि Dr.Mamgain वास्तव में इस युग में किसी और युग से आए हुए संत पुरुष थे और उन्होंने राजेंद्र माथुर, सच्चिदानंद वात्स्यायन अज्ञेय, धर्मवीर भारती, प्रभाष जोशी, देवी शंकर शुक्ला, बनारसी दास चतुर्वेदी, इंद्र दत्त वाचस्पति और पंडित रुद्रदत्त शर्मा जैसे श्रेष्ठ पत्रकारों की आदर्श मुल्क पत्रकारिता को कभी नहीं भुलाया।
Dr.Mamgain का हिन्दी पत्रकारिता और हिन्दी साहित्य में काफी योगदान रहा
हिंदी पत्रकारिता और हिंदी सहित्य के प्रति उनके योगदान को देखते हुए हरियाणा साहित्य अकादमी ने उन्हें 2004 में बाबू बालमुकुंद गुप्त पुरस्कार से सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित किया।इस अवसर पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ.शैली ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन स्वयंसेवक रहे और संघ के मुख पत्र ‘पांचजन्य’के जीवन-पर्यंत हरियाणा के विशेष संवाददाता रहे।
हरियाणा हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा उनका शोध ग्रंथ ‘हिंदी पत्रकारिता के विकास में हरियाणा की देन’ एक पुस्तक ग्रुप में प्रकाशित किया गया है; जो हिंदी पत्रकारिता के शोधार्थियों के लिए एक अमूल्य संग्रह है।वे उन चुनिंदा पत्रकारों में शामिल थे जिनके लेख हिंदी और अंग्रेजी सभी समाचार पत्रों में समान रूप से प्रकाशित होते थे।
स्थानीय गीता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्होंने करीबन 20 साल अध्यापन का कार्य किया और उनके पढ़ाई विद्यार्थी आज विदेश में बड़े-बड़े पदों पर पर विद्यमान हैं, जिनमें जम्मू कश्मीर के आईजी शक्ति पाठक, हिमाचल के महानिदेशक पुलिस संजय कुंडू, हरियाणा के आईजी के. के. राव, पूर्व वित्त आयुक्त रोशन लाल सैनी आदि शामिल हैं। इस अवसर पर Dr.Mamgain के परिजनों द्वारा विद्यालय की छात्राओं को फल वितरित किए गए।
अश्विनी वालिया
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –राज्यमंत्री Sandeep Singh ने विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का किया स्वागत