दसरथ प्रसाद फिलिंग सेंटर पट्रोल पंप के अध्यक्ष द्वारा Children को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया
प्रयागराज में भाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत संचालित भाविनी डे केयर अशोक नगर प्रयागराज के बच्चे एक्सपोजर विजिट मेँ संस्था की सचिव पूनम सिंह एवं रुचि राय ने हरी झंडी दिखाकर Children को मनगढ़ के लिए रवाना किया |
40 बच्चे और उनके अभिभावक, टीचर्स, और साथ मेँ संस्था की सचिव पूनम सिंह, दिव्याभा इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रुचि राय जी, नशा मुक्ति केंद्र से स्नेह लता सिंह जी,अलोक राय जी समग्र शिक्षा से विजिट मेँ उपस्थित रहे |
संस्था की सचिव पूनम सिंह द्वारा बताया गया कि इस विजिट का उद्देश्य इन स्पेशल बच्चों को धार्मिक और संस्कृति को जानना है बच्चों को सभी धर्म के बारे में जानना आवश्यक है |
बाहर निकलने से ऐसी जगह पर जाने से उनका मानसिक और शारीरिक विकास होने में सहायता मिलती है | बच्चों ने खूब मस्ती की | रास्ते मेँ दसरथ प्रसाद फिलिंग सेंटर पट्रोल पंप पर वहां की अध्यक्ष द्वारा सभी Children को क्रिसमस के अवसर पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया |
संस्था की तरफ से बच्चों को लंच पैकेट एवं नाश्ते की व्यवस्था की भी गई | अध्यापिकाओं में सुनीता मिश्रा कोऑर्डिनेटर शीलू सोनकर विशेष शिक्षिका, सरिता पाल विशेष शिक्षिका, हर्षवर्धन सिंह, कृष्णा चौधरी, द्वारा बच्चों को सपोर्ट किया गयाl राजेश कुमारसिंह जो की बचपन प्ले स्कूल के प्रबंधक है उनका विशेष सहयोग संस्था के साथ रहा l
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:44 वाँ वार्षिक खेल-कूद समारोह-2023 कार्यक्रम का भव्य आयोजन