V R Public School प्रबंधक ने छात्रों के लिए क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया
मेजा,प्रयागराज। V R Public School रामनगर में सोमवार को क्रिसमस डे धुम धाम से मनाया गया। V R Public School प्रबंधक ने छात्रों के लिए क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया जिसमें स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों के मनोरंजन के लिए खाद्य पदार्थों और खेलों सहित स्टॉल लगाए थे।
कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब मौज-मस्ती की। विद्यालय की प्रधानाचार्य ,व डायरेक्टर रागिनी मैम ने बताया कि इस वर्ष बाल दिवस पर दिवाली की छुट्टियों के कारण विद्यालय विद्यार्थियों के लिए बाल दिवस उत्सव का आयोजन नहीं कर पाया, इसलिए क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया ताकि छात्र अपनी शीतकालीन छुट्टियों से पहले इस दिन का भरपूर आनंद उठा सकें।
विद्यालय के सभी शिक्षिक शिक्षकों ने उत्सव में भाग लेने वाले छात्रों और अभिभावकों के लिए स्वादिष्ट भोजन और खेलों की व्यवस्था करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।स्कूल के प्रबंधक डॉ राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि बच्चों ने गीत -संगीत और फन एक्टिविटी के साथ स्टूडेंट्स ने मनाया क्रिसमस डे।
ये नजारा था सोमवार को स्कूल में जहां स्टूडेंट्स के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । स्कूल परिसर में क्रिसमस पर्व तथा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्टूडेंट्स द्वारा वाद्य यंत्रों से जिंगल बेल का मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया गया। इस धुन को सुनकर सभी स्टूडेंट्स झूम उठे ।
यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर स्टूडेंट्स ने नृत्य प्रस्तुत करते हुए दर्शन को का मन मोह लिया। V R Public School की प्रिंसिपल ने कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद, उनके योगदान के लिए सभी स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में आने के लिए सभी का मेरी क्रिसमस और नए साल 2024 की शुभकामनाएं दीं।
आंचलिक खबरें
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढे़ं – प्रयागराज रोशन बाग में सराफे की Kundan Jewelers Shop के शटर का ताला तोड़कर चोरी हुई