Crop Irrigation के लिए आज छोड़ा जाएगा नहरों में पानी

Aanchalik khabre
4 Min Read
Crop Irrigation के लिए छोड़ा जाएगा नहरों में पानी
Crop Irrigation के लिए छोड़ा जाएगा नहरों में पानी

Crop Irrigation हेतु पहले पानी की आवश्यकता के लिए नहरो में पानी छोड़ा जाएगा

भितरवार। क्षेत्र के किसानों के द्वारा रवि सीजन 2023- 24 के लिए खेतों में बोई गई गेहूं की Crop Irrigation हेतु पहले पानी की आवश्यकता पडना किसानों को शुरू हो गई थी, जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों के द्वारा निरंतर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर से हरसी मुख्य नहर कैनाल और हरसी हाई लेवल नहर परियोजना में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए पानी छुड़वाए जाने की मांग किसानों के द्वारा की गई थी।

aanchalikkhabre.com Crop Irrigation

जिस पर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने किसानों की मांग को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिला कलेक्टर और जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से दोनों ही नहर परियोजना में हरसी डैम से पानी छोड़ने के निर्देश दिए जिसके आधार पर शनिवार की सुबह 10:00 बजे हरसी डैम से मुख्य नहर कैनाल और हरसी हाई लेवल उच्च स्तरीय नहर में गेहूं की पहली सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा।

हरसी डैम से निकली मुख्य नहर कैनाल और हरसी हाई लेवल उच्च स्तरीय नहर परियोजना में गेहूं की Crop Irrigation के लिए पानी छोड़ने के संबंध में क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि निरंतर क्षेत्र के किसानों के द्वारा बताया जा रहा था कि इस समय पूरे ब्लॉक भर में लगभग 57000 हेक्टेयर में किसानों के द्वारा गेहूं की फसल की गई है।

खेतों में गेहूं की फसल बड़भार पर है सरसों, चना, मटर, मसूर इत्यादि की फसल को भी सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है अगर समय से सिंचाई के लिए फसलों को पानी नहीं मिला तो फसल की जो बडवार है और उसकी उत्पादन क्षमता पर भी विपरीत असर पड़ेगा ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द नहरो में पानी छोड़ने की बात किसानों द्वारा कही जा रही थी।

किसानों द्वारा जब पानी की अत्यधिक आवश्यकता Crop Irrigation के लिए बताई तो पानी छोड़ने को लेकर ग्वालियर कलेक्टर से चर्चा करने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शनिवार की सुबह 10:00 बजे हरसी मुख्य नहर कैनाल और हरसी हाई लेवल नहर में फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी छोड़ा जाए।

भविष्य में भी Crop Irrigation के लिए जरूरत पड़ने पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा

जिससे क्षेत्र का नहरों पर आधारित लगभग 65 से 66 हजार का रकबा रवि सीजन का सिंचित हो सके, इस दौरान श्री राठौर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार निरंतर किसानों के हित मैं काम करने वाली सरकार है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए पूरी तन्मयता से जुड़े हुए हैं तो प्रदेश सरकार भी प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में निरंतर किसानों को समस्या मुक्त बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं।

किसी भी किसान को बिजली पानी की समस्या के संबंध में परेशान नहीं होने दिया जाएगा निकट भविष्य में भी Crop Irrigation के लिए जरूरत पड़ने पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं श्री राठौर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि किसान जरूर के मुताबिक पानी का उपयोग करें

पानी के दुरुपयोग से बच्चे जहां भी नहर के फूटने से अथवा अन्य कारण से पानी का अपव्यय हो तो संबंधित क्षेत्र के किसान किसी भी वक्त मेरे मोबाइल फोन नंबर 7773022555 पर इसकी सूचना दें जिससे कि व्यर्थ होने वाले पानी को समय पर प्रबंधन कर किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध कराया जा सके।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Encroachment हटाने गए निकाय के कर्मचारियों के साथ अतिक्रमणकारियों ने की झूमा झटकी

Share This Article
Leave a Comment