Sanitary and Tile Union ने किया वार्षिक समारोह का आयोजन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Sanitary and Tile Union ने किया वार्षिक समारोह का आयोजन
Sanitary and Tile Union ने किया वार्षिक समारोह का आयोजन

कुरुक्षेत्र Sanitary and Tile Union की ओर से स्थानीय निजी होटल में वार्षिक समारोह एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया

कुरुक्षेत्र Sanitary and Tile Union की ओर से स्थानीय निजी होटल में वार्षिक समारोह एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। Sanitary and Tile Union की ओर से इस परिवार मिलन समारोह में कुरुक्षेत्र शहर के भारी संख्या में व्यापारी भाइयों ने परिवार सहित भाग लिया और सभी ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना की।

IMG 20240102 WA0004

यूनियन के प्रधान दीपक बहल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंगलकामना की कि नया साल समाज व सभी व्यापारी भाइयों के लिए खुशियां लेकर आए तथा सभी का व्यापार फले-फूले। सभी उपस्थित व्यापारीगण के परिवार वालों ने आपस में मिलकर खूब मौज मस्ती की व डांस भी किया।

प्रधान दीपक बहल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी सदस्य अपने घरों में 5 दीपक जलाएंगे और घर के सामने रंगोली बनायेगे तथा लाइटिंग करेंगे साथ ही लडडू का प्रसाद भी लोगों में बांटा जाएगा।

इस मिलन समारोह में प्रधान दीपक बहल, उपप्रधान पंकज चौधरी, सचिव मिलाप गुप्ता, कैशियर राजेश गोयल, निखिल मदान, बिट्टू मित्तल, जितेंद्र मलिक, सतीश सैनी, दीपक सरीन, सचिन गर्ग, धर्मवीर चौधरी, सुमित गोयल, किरण तनेजा, सुनील अग्रवाल,अमन अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, हिमांशु सहित शहर के गणमान्य व्यापारी परिवार सहित मौजूद रहे। प्रधान ने उपस्थित सभी व्यापारियों भाइयों और परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

 

अश्विनी वालिया

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhare

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – GangaSagar में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Share This Article
Leave a Comment