Chaudhary Tejveer Singh एवं सभी सम्मानित अतिथियों को प्राचार्य डॉ ऋषिपाल ने प्रशासनिक भवन का अवलोकन करवाया
निसिंग। बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल में प्रबंधन समिति के प्रधान Chaudhary Tejveer Singh पूर्व विधायक पूंडरी, प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारियों, आजीवन सदस्यों, प्राचार्य, शिक्षकों, गैर-शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम चौधरी ईश्वर सिंह की प्रतिमा व समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
Chaudhary Tejveer Singh ने अपने गांव कौल में दादा खेड़ा, कपिल मुनि तीर्थ, बद्रीनारायण, भगवान शिव शंकर, अपने परिवार की कुलदेवी माता वाला सुंदरी गढेशवर आदि मन्दिर एवं तीर्थों पर जाकर नए वर्ष के पावन अवसर पर पूजा अर्चना की व सभी देवी देवताओं से आशीर्वाद लेते हुए गांव कौल, पुंडरी हल्का के निवासियों व समस्त मानवता के लिए सुख, शांति, समृद्धि, आरोग्यता व खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर महाविद्यालय में पहुंचे।
प्रधान Chaudhary Tejveer Singh एवं सभी सम्मानित अतिथियों को प्राचार्य डॉ ऋषिपाल ने प्रशासनिक भवन का अवलोकन करवाया। इस अवसर पर चौ तेजवीर सिंह ने अपने कर कमलों से नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का ओपचारिक रूप से शिलान्यास भी किया गया। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने Chaudhary Tejveer Singh, सभी पदाधिकारीकरण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए नववर्ष की समस्त महाविद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर उन्होंने सभी के समक्ष विगत दिनों में महाविद्यालय में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों का विस्तृत रुप से ब्यौरा दिया। उन्होंने अपनी बात विस्तार से रखते हुए आगामी प्रस्तावित व सम्भावित कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्हें पूरा करने के लिए सभी को आश्वस्त भी किया।
चौ॰ तेजवीर सिंह ने नववर्ष के बधाई संदेश में कहा कि नया साल आप सभी के लिए मंगलमय हो और महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. एम. एस. खैंची ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निस्संदेह कॉलेज प्रांगण में डेवलपमेंट के अपार कार्य पूरे हुए हैं जिन्हे आज देखकर मन प्रफुल्लित हुआ है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए समस्त महाविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। डॉ. बलबीर सिंह पूर्व प्राचार्य ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कॉलेज की उन्नति के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार को मिलकर काम करना चाहिए।
Chaudhary Tejveer Singh ने नववर्ष के बधाई संदेश में कहा कि नया साल आप सभी के लिए मंगलमय हो और महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। उन्होंने कहा कि हम बाबू अनन्त राम व चौधरी ईश्वर सिंह के पद चिन्हों पर चलते हुए संकल्प लेते है कहा कि छात्र और छात्राओं की पढ़ाई के लिए पूर्ववत आप सभी के सहयोग से कॉलेज के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
हम सभी कॉलेज के विकास के लिए तन मन से संकल्पित हैं। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारीगण आजीवन सदस्य, शिक्षक, गैर-शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जोगिंद्र सिंह, निसिंग
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabe
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Subhash Chandra हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 kv पावर हाउस द्वारा हवन यज्ञ पर पहुंचे