JJT University झुंझुनू के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी नितेश, अजय कुमार,यशराज गोहिल चयनित हुए
झुंझुनू । जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय में चल रही ऑल इंडिया ताइक्वांडो प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले हुए जिसमें आईपीएल, प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर ताइक्वांडो प्रोफेशनल लीग 12 से 14 जनवरी तक हैदराबाद में होने जा रही है।
इसमें देश के अलग-अलग शहरों के नाम पर बनी 12 टीमें आमने-सामने होगी। इस लीग में JJT University झुंझुनू के तीन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। इनमें यशराज गोहिल जयपुर एसेसिनेशन टीम से जुड़ेगा। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत चुके तीन खिलाडिय़ों का चयन ताइक्वांडो प्रोफेशनल लीग में हुआ है।
JJT University के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला, प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल व रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार ने अपने खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए 12 से 14 जनवरी तक हैदराबाद में होने वाली इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियंस लीग के लिए रवाना किया।
शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रिंसीपल डॉ मनोज गोयल ने बताया कि 63 किलोग्राम भारवर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन नितेश श्रीनगर की टीम, 68 किलोग्राम भारवर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन अजय कुमार हैदराबाद इम्मोर्टल टीम व 74 किलोग्राम भारवर्ग में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन यशराज गोहिल जयपुर एसेसिनेशन टीम से लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
संजय सोनी, झुंझुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) Co-ordinator KK Gupta ने यूआईटी में तकनीकी अधिकारियों की ली बैठक