खरगोन जिले के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड़ और एसपी सुनील कुमार पांडे द्वारा खरगोन जिले में अमन,चैन और शांति कायम रखने के लिए जिले की आम जनता के लिए जारी की अपील। कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाये और न ही कोई भड़काऊ और भ्रामक मैसेज डाले अन्यथा उसके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई। फैसला किसी के भी हक़ में आये माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी लोग करें सम्मान।
खरगोन-डीएम,एसपी ने की अमन,चैन और शांति कायम रखने की अपील-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्मा
