PM Awas Yojana के अंतर्गत निर्माण हुए मकान पर दूसरे ने किया कब्जा

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
PM Awas Yojana के अंतर्गत निर्माण हुए मकान पर दूसरे ने किया कब्जा
PM Awas Yojana के अंतर्गत निर्माण हुए मकान पर दूसरे ने किया कब्जा

PM Awas Yojana के आधीन बने मकान को नगर परिषद ने किया सील

मुंदी नगर के वार्ड नं 2 में शंकर पिता नागु नामक व्यक्ति निवास करता था जिसकी कुछ समय पहले मौत हो गई जिसको सरकार की PM Awas Yojana के अंतर्गत पट्टा भी मिला उसी पट्टे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही।

PM Awas Yojana जिसमे पक्के घरों के निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये सरकार द्वारा मकान बनाने के लिए तीन किश्तों में पैसे डाले जाते है वही हितग्राही ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान का निर्माण करवाया व्यक्ति की मौत होने के कारण वह मकान खाली पड़ा रहा।

image2 2 e1705562384843

वही पास के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा मकान पर कब्जा कर उसे गोडाउन का रूप दे दिया गया जिसके बाद सीएम हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति द्वारा इस मकान के कब्जे की शिकायत की गई शिकायत के बाद नगर परिषद द्वारा उक्त मकान पर पहुँचकर मामले की जांच की गई वही मकान को नगर परिषद द्वारा सील कर दिया गया

PM Awas Yojana अंतर्गत शंकर पिता नागु को लाभ मिला था उसकी मौत के बाद अखलाक नामक व्यक्ति ने कब्जा कर मकान को गोडाउन बना लिया था सीएम हेल्पलाइन पर मकान की शिकायत थी जाँच के बाद मकान को सील कर दिया गया है

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Bajrangdal की शिकायत पर गौ तस्करों को किया न्यायालय में पेश

Share This Article
Leave a Comment