PM Awas Yojana के आधीन बने मकान को नगर परिषद ने किया सील
मुंदी नगर के वार्ड नं 2 में शंकर पिता नागु नामक व्यक्ति निवास करता था जिसकी कुछ समय पहले मौत हो गई जिसको सरकार की PM Awas Yojana के अंतर्गत पट्टा भी मिला उसी पट्टे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही।
PM Awas Yojana जिसमे पक्के घरों के निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये सरकार द्वारा मकान बनाने के लिए तीन किश्तों में पैसे डाले जाते है वही हितग्राही ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान का निर्माण करवाया व्यक्ति की मौत होने के कारण वह मकान खाली पड़ा रहा।
वही पास के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा मकान पर कब्जा कर उसे गोडाउन का रूप दे दिया गया जिसके बाद सीएम हेल्पलाइन पर एक व्यक्ति द्वारा इस मकान के कब्जे की शिकायत की गई शिकायत के बाद नगर परिषद द्वारा उक्त मकान पर पहुँचकर मामले की जांच की गई वही मकान को नगर परिषद द्वारा सील कर दिया गया
PM Awas Yojana अंतर्गत शंकर पिता नागु को लाभ मिला था उसकी मौत के बाद अखलाक नामक व्यक्ति ने कब्जा कर मकान को गोडाउन बना लिया था सीएम हेल्पलाइन पर मकान की शिकायत थी जाँच के बाद मकान को सील कर दिया गया है
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Bajrangdal की शिकायत पर गौ तस्करों को किया न्यायालय में पेश