Subhash Chandra Bose की जयंती पर चित्रकूट में विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Subhash Chandra Bose की जयंती पर विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई
Subhash Chandra Bose की जयंती पर विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई

नेताजी Subhash Chandra Bose की जयंती चित्रकूट इंटर कॉलेज करवी में धूम धाम मनायी गयी

चित्रकूट । नेताजी Subhash Chandra Bose की जयंती के अवसर पर इंटर कॉलेज में परिवहन विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के सहयोग से नेता Subhash Chandra Bose की जयन्ती के उपलक्ष्य में 23.01.2024 को चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी, के प्रांगण में श्री विवेक कुमार शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन),  सन्तोष मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक, चित्रकूट एवं  रणवीर सिंह चौहान, प्रधानाचार्य (सीआईसी) की अध्यक्षता में विशाल मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

aanchalikkhabre.com Subhash Chandra Bose

जिसमें जनपद के गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं बस, ट्रक टैम्पो एशोसिएशन के लोगों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार का आयोजन जनपद के प्रत्येक शासकीय/अर्धशासकीय एवं निजी स्कूलों तथा महा विद्यालयों में जनपद के प्रत्येक तहसील/ब्लाकों में किया गया।

जनपद चित्रकूट में मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किये गये। प्रतिभागियों की संख्या 17887 थी। विशाल जनसमूह ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पखवाडा माह 2024 में यातायात नियमों का पालन करने की वचन वृद्धता व्यक्त की।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Abhishek Anand की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Share This Article
Leave a Comment