Bhitarwar ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल परिसर में नया पोस्टमार्टम हाउस बनाने को मंजूरी मिली
भितरवार। Bhitarwar ब्लॉक के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई वर्षों से पोस्टमार्टम हाउस जर्जर हालत में पड़ा था जिसके कारण चिकित्सकों को या तो खुले में पीएम करना पड़ता था या हाई रिश्क लेकर जर्जर भवन में करना पड़ता था। जर्जर पड़े पीएम हाउस की क्षेत्र के लोगों के द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी जिस पर सांसद निधि से मिलने वाली राशि से 784 वर्ग फीट में नया भवन बनाने की स्वीकृति मिल गयी है । जिसका काम अतिशीघ्र शुरू होगा।
ग्वालियर जिले के Bhitarwar ब्लॉक सहित शिवपुरी और दतिया जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल पर ही निर्भर है वहीं उपरोक्त तीनों जिलों के लगभग 200 से अधिक गांवों के लोग इस अस्पताल में उपचार सहित अन्य अनहोनी घटना के दौरान आते हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पोस्टमार्टम हाउस पूरी तरह से जर्जर हालत में पड़ा था।
जिसमे दीवारों के अंदर कई जहरीले जीव जंतु मृतक की बॉडी को रखने पर नुकसान पहुँचाते थे तो वहीं चिकित्सक भी उक्त जर्जर भवन में पोस्टमार्टम करने से कतराते थे जिसके कारण अक्सर खुले मैदान में पोस्टमार्टम किये जाते थे वहीं रात्रि के समय किसी घटना दुर्घटना में मृतक के शव को सुरक्षित रखने का भी स्थान नहीं था जिसके कारण उसे या तो अस्पताल के ओपीडी भवन में बने शौचालयों के पास रखा जाता था।
इसी समस्या को देखते हुए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि शर्मशार थे जब यह समस्या नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने देखी तो उन्होने क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौड़ के माध्यम से लोकसभा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के समक्ष रखी और मांग की कि अस्पताल परिसर में नया पोस्टमार्टम हाउस प्राथमिकता के साथ बनाया जाए जिससे मृतक व्यक्ति का शव सुरक्षित रह सके और चिकित्सक आसानी से पोस्टमार्टम कर सके ।
Bhitarwar के खण्ड मुख्य चिकित्सा के अधिकारी ने कहा पोस्टमार्टम हाउस बनाने के लिए 24 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई
Bhitarwar के खण्ड मुख्य चिकित्सा के अधिकारी डॉ अशोक खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ और नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल के प्रयासों से क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर द्वारा नया पोस्टमार्टम हाउस बनाने के लिए 24 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिससे 784 वर्ग फीट में भवन का निर्माण होगा।
जिसमें चिकित्सक और टेक्नीशियन रूम , बॉडी स्टोरेज की सुविधा के साथ डैड बॉडी रखने के प्लेटफार्म के साथ बड़े हॉल का निर्माण जिसमें बिजली और पानी सहित अन्य सुविधा भी रहेगी और जिसका निर्माण अतिशीघ्र किया जाएगा । जिसको लेकर सोमवार को निर्माण एजेंसी और उपयंत्री द्वारा मौका ए स्थल का निरीक्षण कर सप्ताह भर में प्रारम्भ करने की बात कही है । निर्माण होते ही पुराने भवन को डिस्मेंटल करने की कार्यवाही की जाएगी ।
के के शर्मा, भितरवार
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढे़ं – Government College की बाउंड्री के लिए विधायक ने की पांच लाख रूपए देने की घोषणा