मऊ खंड विकास कार्यालय में कार्यरत Pradhan Assistant गीता रानी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ
चित्रकूट। मऊ तहसील अंतर्गत मऊ खंड विकास के ब्लॉक सभागार में मऊ खंड विकास अधिकारी राम जी मिश्रा मऊ ब्लाक एडियो पंचायत तथा प्रधान संघ मऊ के सानिध्य में मऊ खंड विकास कार्यालय में कार्यरत Pradhan Assistant गीता रानी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
Pradhan Assistant जिला विकास कार्यालय मऊ ब्लॉक में कार्यरत गीता रानी का जनता की सेवा का समय समाप्त होने पर मऊ खंड विकास अधिकारी राम जी मिश्रा तथा एडियो पंचायत मऊ ने उपहार देकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया इसी के साथ मऊ प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभात पांडे , बरगढ के प्रधान शैलेश शुक्ला ,गाहुर के प्रधान साकेत कुमार शुक्ला,मनका आदि ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने आज गीता रानी को सेवानिवृत होने पर उपहार देकर सम्मानित किया।
मऊ ब्लाक कार्यालय में गीता रानी के पति ने उपहार दिया तथा गीता रानी के परिवार वालों ने भी विदाई समारोह में शामिल होकर उनका सम्मान बढ़ाया । मऊ ब्लाक कार्यालय के स्टाफ के आदित्य कुमार एडियो सहकारिता, भुसावल सिंह एपिओ मनरेगा, विवेक निगम वरिष्ठ सहायक ,सत्येंद्र तिवारी कनिष्ठ कहा तक , अजय पाल सिंह एडियो (आईएसबी) , दिनेश सिंह एडियो आईएसबी ,प्रवीण कुमार ,अंबुज सिंह आदि बाबूओं ने गीता रानी को अलग-अलग वस्तुओं के उपहार दिए और मिठाई खिलाई।
Pradhan Assistant गीता रानी एक अच्छे महिला कर्मी के रूप में कार्य किया तथा इसके पहले जहां गीता रानी अन्य जगह सेवा की थी वहां के लोगों ने भी आज गीता रानी के विदाई समारोह में आकर उनका सम्मान किया आज गीता रानी अपने सेवा करने परिवार से विदा होते दुखी थी और गीता रानी ने कहा कि सरकार हमें जनता की सेवा के लिए जो समय जीवन में कार्य के लिए दे उसे मुख्य उद्देश्य से के हिसाब से ही कार्य करना चाहिए ,और आज मैं सेवानिवृत हो रही हूं आप लोगों ने जितना मुझे प्रेम और सम्मान दिया उसके लिए मैं सब की आभारी हूं।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Jail Milan scandal में मुख्तार अंसारी के बेटे सहित पांच लोगों पर गैंगस्टर कार्रवाई