DM Chitrakoot ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति कायाकल्प अभियान की समीक्षा बैठक की

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
DM Chitrakoot ने कायाकल्प अभियान की समीक्षा बैठक की
DM Chitrakoot ने कायाकल्प अभियान की समीक्षा बैठक की

DM Chitrakoot ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा निपुण भारत व कायाकल्प अभियान की समीक्षा बैठक अपने सभागार में सम्पन्न किया

चित्रकूट। DM Chitrakoot अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा निपुण भारत व कायाकल्प अभियान की समीक्षा बैठकर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। DM Chitrakoot ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 55 प्रतिशत से कम है वहां पर शिक्षकों को सख्त निर्देश दें कि पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति विद्यालयों में शत प्रतिशत कराए नहीं तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराए, प्रत्येक दशा में विद्यालयों में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति आवश्यक है जिन विद्यालयों में उपस्थिति की काल नहीं आ रही है।

IMG 20240131 WA0103 e1706764703541

उसके लिए शासन से पत्राचार किया जाए और जिन शिक्षकों के द्वारा काल रिसीव नहीं की जाती है वह काल रिसीव अवश्य करें अगर काल रिसीव नहीं करेंगे तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिन विद्यालयों में शिक्षको की कमी है तो आस पास के विद्यालयों से शिक्षकों को भेजकर व्यवस्था करें, DM Chitrakoot ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण कर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जो बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं तो उनका नाम हटाया जाए।

DM Chitrakoot ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि माह फरवरी के अंत तक सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा कर प्रगति के बारे में अवगत कराए, उन्होंने कहा कि डीसी एम डी एम के कार्यो में सुधार नहीं हुआ तो इनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय/ ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों से कहा कि माह फरवरी में विद्यालयों का शत प्रतिशत निरीक्षण अवश्य करें।

DM Chitrakoot ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि निपुण भारत के संबंध में एक शिक्षकों की कार्यशाला भी आयोजित कराए

DM Chitrakoot ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि निपुण भारत के संबंध में एक शिक्षकों की कार्यशाला भी आयोजित कराए।
DM Chitrakoot ने निपुण भारत अभियान, विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प, पेयजल आपूर्ति, विद्युतीकरण, शौचालय, रैम्प निर्माण,पठन पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, नीति आयोग के 14 पैरामीटर्स व 19 पैरामीटर्स के कार्य,आईवीआरएस प्रणाली आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एन आर एल एम ओमप्रकाश,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम के जतारया, प्राचार्य डाएट आदर्श कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेमदास, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Pradhan Assistant गीता रानी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन

Share This Article
Leave a comment