DM Chitrakoot Abhishek Anand की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
DM Chitrakoot Abhishek Anand की उद्योग बन्धु समिति की बैठक
DM Chitrakoot Abhishek Anand की उद्योग बन्धु समिति की बैठक

DM Chitrakoot Abhishek Anand की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई

चित्रकूट। DM Chitrakoot Abhishek Anand की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि आज उद्योग बन्धु की बैठक में विशेष कर वन विभाग विद्युत विभाग बैंकर्स व राजस्व से संबंधित जो उद्यमियों द्वारा समस्याएं रखी गई है उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए । DM Chitrakoot Abhishek Anand ने कहा कि चित्रकूट में उद्यम लगाने के लिए उद्यमी उत्साहित है ताकि यहां पर उद्योग स्थापित होने पर जनपद के लोगों को रोजगार मुहैया हो सके।

aanchalikkhabre.com DM Chitrakoot

DM Chitrakoot Abhishek Anand ने उपयुक्त जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिए कि जिन-जिन विभागों की समस्याएं उद्यमियों द्वारा दी गई है उन्हें दो दिन के अंदर संबंधित विभागों में भेज कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, निवेश मित्र पोर्टल में जो उद्यमी स्तर पर प्रार्थना पत्र लंबित है तो उनसे संपर्क करके निस्तारण कराया जाए । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पर संबंधित बैंकों से कहा कि जिन बैंकों में आवेदन पत्र अभी भी लंबित है उनका तत्काल निस्तारण करें, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र कहा कि सीएफसी के कार्य को शुरू कराया जाए अगर कोई समस्या है तो उसे तत्काल निराकरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी बैंकों ने एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में अच्छा कार्य किया है जो सभी बधाई के पात्र हैं। भारतीय स्टेट बैंक से कहा कि आपकी प्रगति कम है प्रगति बढ़ाकर पात्रों को लाभान्वित कराए। जिलाधिकारी ने अभिविहीत अधिकारी को निर्देश दिए की मै0 सहस्त्र भुज प्राइवेट लिमिटेड के लाइसेंस का कार्य जो लंबित है उसे फरवरी माह में ही जारी कराए, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र से कहा कि धारा -116 के अंतर्गत जो तहसील कर्वी में प्रकरण लंबित है उसे उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराए।

DM Chitrakoot Abhishek Anand ने कहा वन विभाग के अंतर्गत भूमि संबंधी लंबित मामले का वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम का गठन करके निस्तारण कराया जाए

DM Chitrakoot Abhishek Anand ने उप जिलाधिकारी मानिकपुर से कहा कि जो वन विभाग के अंतर्गत भूमि संबंधी मामले लंबित है उसमें वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम का गठन करके निस्तारण कराया जाए तथा प्रभागीय वनाधिकारी के साथ बैठकर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत जो एरिया आ रहा है उसका सीमांकन कराए ताकि वहां पर जो उद्यमी उद्योग स्थापित करना चाहते हैं तो वह लगा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर,उप जिलाधिकारी मानिकपुर राम जन्म यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात/ लाइंस राजकमल, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एस के केसरवानी, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय ,अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, परियोजना अधिकारी नेडा एके श्रीवास्तव, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त बैंक सियाराम द्विवेदी, उप प्रभागीय वनाधिकारी हरिशंकर सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट पंकज अग्रवाल, व्यापार मंडल के सुनील द्विवेदी, गुलाब चंद्र गुप्ता, राहुल गुप्ता, अरुण गुप्ता, फूलचंद कुशवाहा, विवेक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल सहित उद्यमी एवं व्यापारी मौजूद रहे।

 

प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – DM Chitrakoot ने जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति कायाकल्प अभियान की समीक्षा बैठक की

Share This Article
Leave a Comment