Bhitarwar News: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के चलते अब हर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करों पर जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ग्रामीण निरंजन शर्मा के द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर भितरवार अनुभाग के सभी थाना क्षेत्र में Bhitarwar एसडीओपी जितेंद्र नगाइच के मार्गदर्शन में चेक पोस्ट लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है |
इसी क्रम में रविवार की शाम अनुभाग के चीनौर में थाना प्रभारी राजीव बिरथरे के द्वारा चीनौर-करहिया बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगाई गई है जहां वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक युवक एमपी 07 एम आर 3358 मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से बनाई गई कच्ची शराब से भरी वही प्लास्टिक की कैन को बांधकर विक्रय करने के लिए जा रहा था।
जिस पर उक्त युवक को पुलिस द्वारा बॉर्डर पर पड़कर पूछताछ की गई तो उक्त कैन में 58 लीटर जहरीली कच्ची शराब पाई गई तो वहीं युवक द्वारा बताए गए शराब निर्माण के स्थान पर पहुंचकर पुलिस द्वारा कई हजार लीटर प्लास्टिक के ड्राम में भरा गुड लहान नष्ट किया गया तो वहीं लगाई गई भट्टी इत्यादि को भी जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और पकड़ी गई शराब सहित युवक को गिरफ्तार किया गया।
Bhitarwar में ज्वेलर्स को चकमा देकर युवक ले उड़ा सोने की अंगूठी
Bhitarwar। भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक 9 में ज्वेलर्स कारोबारी के यहां एक अज्ञात युवक 35 हजार रुपए कीमत की एक सोने की अंगूठी लेकर रफू चक्कर हो गया है वहीं पीड़ित कारोबारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कारोबारी के यहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अंगूठी ले जाने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है।
बतादें की नगर के वार्ड क्रमांक 9 में Bhitarwar हरसी रोड पर 44 वर्षीय दिनेश सोनी पुत्र विश्वनाथ सोनी की काफी पुरानी ज्वेलर्स की दुकान है। जहां पिछले दिनों 15 मार्च 2024 शुक्रवार को उक्त ज्वेलर्स कारोबारी अपनी स्वर्ण आभूषण की दुकान पर बैठा हुआ था तभी तकरीबन 3:30 बजे उक्त ज्वेलर्स की दुकान पर एक महिला आई और उसने पायल दिखाने की बोला जिस पर ज्वेलर्स संचालक द्वारा आई हुई महिला को पायल दिखाई तभी एक युवक आया और अंगूठी दिखाने की बोला तो उक्त ज्वेलर्स संचालक द्वारा हाथ में पहनी हुई अंगूठी को निकाल कर उसे उसके हाथ में देखने को दे दी और महिला को पायल दिखाने में मशगूल हो गया इसी दौरान उक्त युवक इधर-उधर देखकर वहां से दुकान संचालक की 35 हजार रुपए कीमत की सोने की अंगूठी लेकर रफू चक्कर हो गया।
उक्त संचालक द्वारा उसको काफी तलाश किया गया लेकिन उक्त युवक का कोई पता नहीं चल सका जिस पर पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली गई तो उसमें उक्त युवक पायल लेने आई महिला से वार्तालाप करने के साथ ही हाथ में अंगूठी लेकर इधर-उधर देखता हुआ दिखाई दिया है। उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre