Navbharat Literacy Program भितरवार। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 17 मार्च 2024 रविवार को नवसाक्षरों की परीक्षा आयोजित की गई। घाटीगांव बीआरसीसी शशि भूषण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे विकासखंड के संकुल केंद्रों के अंतर्गत 213 सामाजिक चेतना केंद्रों पर नवसाक्षरों की परीक्षा को सकुशल तरीके से संपन्न कराया गया।
Navbharat Literacy Program का उद्देश्य असाक्षरों को साक्षर बनाना
वही आयोजित Navbharat Literacy Exam के संबंध में बीआरसीसी शशिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि Navbharat Literacy कार्यक्रम के क्रम में घाटीगांव जनपद शिक्षा केन्द्र में असाक्षरों को साक्षर बनाने के लिए नव भारत साक्षरता के अंतर्गत सभी के लिए शिक्षा का अभियान चलाया गया था। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को चिह्नित कर वालेंटियरों (अक्षर साथी) द्वारा पढ़ाया गया।
इसके साथ सरल पद्घति से शिक्षण कार्य कराया गया था। जिसमें हिंदी व गणित, मात्रा ज्ञान, स्वर परिचय, संयुक्त वर्ण परिचय, आओ बनाएं शब्द, संख्या ज्ञान, गिनती, जोड़ घटना, गुणा-भाग करना सिखाया गया। जनपद में चले इस अभियान में 5090 असाक्षर लोगों को साक्षर बनाया गया। अब इन नव साक्षरों की मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा रविवार को कराई गई। इसके लिए ब्लॉक अंतर्गत 213 सामाजिक जन चेतना केंद्रो को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
परीक्षा के निरीक्षण के लिए राज्य शिक्षा केंद्र और जिला एवं ब्लॉक स्तर से टीमें परीक्षा का जायजा लेने परीक्षा केंद्रों पर
पहुंची परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। परीक्षा के उपरांत ही परीक्षा का मूल्यांकन कर रिजल्ट सीट तैयार की गयी।ब्लॉक स्तर से बने दलों में ब्लॉक सह समन्वयक रामचंद्र चिरगैया, बीएसी प्रदीप राठौर, एमआरसी राकेश सिकरवार, यूनुस खान, तिलक कुशवाह एवं सभी जनशिक्षको द्वारा परीक्षा केंद्रों की मोनिटरिंग की गई।
जन शिक्षा केंद्र स्तर पर सभी जन शिक्षक ध्रुव सिंह यादव,राजेश श्रीवास्तव, धनेंद्र,राज कुमार कौरव, विनय पाल,कमलेश गोयल, नारायण सिंह राजपूत,नवाब रावत,गिर्राज शर्मा, अरविंद शर्मा, शिवराज प्रजापति, हरिओम नारायण शर्मा, राजेंद्र शर्मा व सभी जनशिक्षा केंद्र सह समन्वयक वीरेंद्र खटीक, गिरीश प्रधान, नवीन दीक्षित, रामबरन धाकड़, आकाश गोले, विशाल आदिवासी, सुरेंद्र गौतम, मनोज पांडे, रामनारायण तोमर, पान सिंह धाकड़, कमल बघेल, मनोज कुमार आदि का परीक्षा के सफल आयोजन में बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।
के के शर्मा ब्यूरो भितरवार
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre