Surajbhan Kataria: हरियाणवी सॉग-कला हमें पारिवारिक एकता से जोड़कर रखता है

Aanchalik khabre
3 Min Read
Surajbhan Kataria: हरियाणवी सॉग-कला हमें पारिवारिक एकता से जोड़कर रखता है

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य Surajbhan Kataria ने कहा है कि हरियाणवी सॉग-कला हमें हमारी पारिवारिक एकता, संस्कृति एवं ऐतिहासिक परंपरा से जोड़कर रखता है! कटारिया ने लुप्त होती जा रही इस कला के कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस चमक-दमक के फिल्मी दौर में अपनी संस्कृति एवं इतिहास से जुड़ कर किया जा रहा सांग कला को सरकार का सहयोग भी दिलाया जाएगा।

Surajbhan Kataria: हरियाणवी सॉग-कला हमें पारिवारिक एकता से जोड़कर रखता है

बाहरी गांव में 4 दिवसीय सॉग-कला का समापन समारोह

Surajbhan Kataria ने आज यहां गांव बाहरी में डेरा बाबा सवार नाथ चेला मोहरू नाथ ट्रस्ट संस्था के द्वारा आयोजित 4 दिवसीय सॉग कला कार्यक्रम के अंतिम दिवस का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहां की डेरे की प्राचीनता और सिद्धि की प्रसिद्धि दूर-दराज के गांव तक भी फैली हुई है। कटारिया ने यहां आयोजित विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Surajbhan Kataria ने समिति को 21 हजार रुपए तथा सांग कला कमेटी को 5100 रुपए भेंट किया

संस्था के प्रधान मानसिंह बचगांव एवं मुकेश नाथ ने सूरजभान कटारिया को स्मृति चिन्ह एवं सरोपा भेंट करके सम्मानित किया। Surajbhan Kataria ने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा सांग कला कमेटी को 5100 रुपए भेंट किया। कार्यक्रम में मनमोहक रूप से प्रसिद्ध सांगी कलाकार सूरजभान बेदी व विष्णु हरियाणवी की टीम ने धार्मिक एवं  सांस्कृतिक के भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं का एवं गांव वासियों का मन मोहा!

Surajbhan Kataria: हरियाणवी सॉग-कला हमें पारिवारिक एकता से जोड़कर रखता है

डेरा बाबा सवार नाथ चेला मोहरू नाथ ट्रस्ट कमेटी एवं अन्य ग्रामवासियों ने डेरे की महता पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मानसिंह बचगांव, प्रधान रामदास, ब्लॉक समिति के पूर्व अध्यक्ष देवी दयाल शर्मा, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, संजय चौधरी, श्री गुरु रविदास समाज कल्याण सभा धर्मशाला के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप डाडे, पालीराम चिबा, सावित्रीबाई फुले ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती स्वीटी रंगा, पूर्व नायब तहसीलदार जयवीर रंगा, फूल सिंह पूर्व सरपंच दयालपुर, रामकुमार राहुल सुविधा, सतपाल बाहरी, बलवंत सिंह मंगला, श्यामलाल अढोन, जसविंदर सरपंच बैचगांव, सतपाल बाहरी, मिहा सिंह रंगा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अश्विनी वालिया

Visit Our social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment