Eid Celebration: बागली में मोहब्बत, एकता के पैगाम के साथ मनाई गई ईद

Aanchalik khabre
2 Min Read
Eid Celebration: मोहब्बत, एकता के पैगाम के साथ ईद मनाई गई
Eid Celebration: बागली, पवित्र माह रमजान के गुजरने के बाद रोजेदारों को खुदा की तरफ से मिलता है ईद का तोहफा, इसी तोहफे में मीली खुशी को ईद कहा जाता है, और ईद की खुशियां दुगनी हो जाती हैं जब उसमें मोहब्बत भाईचारे, एकता की मिठास घूल जाए।

Eid Celebration: बागली में मोहब्बत, एकता के पैगाम के साथ मनाई गई ईद

बागली रियासत के राजा ठाकुर राघ वेंद्र सिंह द्वारा भी दी गई Eid की बधाई

ऐसा ही नजारा रहा कुछ बागली में ईद (Eid) का, यहां स्थानीय ईदगाह मस्जिद में पेश इमाम मौलाना अब्दुल वाहिद नूरी द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई इसके बाद मुस्लिम समाज जन मुख्य मार्ग से बाजार से होते हुए चले, वही बागली रियासत के राजा ठाकुर राघवेंद्र सिंह द्वारा नूरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल वाहिद नूरी, नूरी अंजुमन इस्लामिक कमेटी का सदर फिरोज खान का साफा बांधकर स्वागत किया एवं सभी समाज जनों ईद की मुबारकबाद दी इस दौरान उनके साथ बागली नगर के सोनी परिवार के महेश चंद्र सोनी, सिसोदिया परिवार के बंशीधर सिसोदिया, पुरुषोत्तम सिसोदिया उर्फ परू सेठ, गौरव सोनी, लखन सोनी, द्वारा जलेबी एवं मिठाईयां खिलाकर सभी समाज जनों का स्वागत किया गया ।

Eid Celebration: बागली में मोहब्बत, एकता के पैगाम के साथ मनाई गई ईद

पूरे नगर का माहौल एकता और भाईचारे से सरोबर नजर आया

ईद (Eid) मुबारक कि इसी कड़ी में नगर के महेंद्र तंवर द्वारा सभी मुस्लिम समाज जनों का स्वागत किया गया, वही बोहरा समाज ने भी स्वागत किया, नगर के पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश बजाज , वरिष्ठ अभिभाषक सूर्य प्रकाश गुप्ता, प्रवीण चौधरी, रजत बजाज द्वारा भी शरबत पिलाकर मुस्लिम समाज को ईद की बधाइयां दि एवं सदर फिरोज खान और मौलाना अब्दुल वाहिद नूरी पेश इमाम का स्वागत किया गया। हर कोई यह दृश्य और माहौल को देखकर हर कह रहा था इस नगर की यह परंपरा ओर मोहब्बतें कायम रहे।
रिपोर्टर नूर मोहम्मद शेख
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment