Jairam Public School कुरुक्षेत्र: देश भर में फैली श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया Jairam Public School में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
Jairam Public School के विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
जूनियर वर्ग (नर्सरी से पांचवी) की कक्षाओं में रेस और बैलून प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग (छठी से 12वीं) में बर्ड फीडर, पोस्टर मेकिंग, चार्ट मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, बॉटल पेंटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया। छात्रा महक ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि सौरमंडल का तीसरा ग्रह पृथ्वी अत्यंत सुंदर और जीवनदायी है। इसे सुंदर बनाए रखने की जिम्मेदारी मानव के कंधों पर ही है। मनुष्य को अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग देना चाहिए। अगर हमें ऐसा नहीं करते तो खुशहाल जीवन पाना असंम्भव हो जाएगा।
अश्विनी वालिया
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre