ऑटो से जा रहे परिजनों को पंधरी गांव में अनियंत्रित Tractor ने टक्कर मार दी
भरुआ सुमेरपुर:- थानाक्षेत्र के चन्दपुरवा बुजुर्ग से ऑटो से कुरारा जल्ला जा रहे परिजनों को पंधरी गांव में अनियंत्रित
Tractor ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गई और उसमें सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
चन्दपुरवा गांव निवासी रामकरन कुशवाहा (40) अपनी बड़ी बहन रानी (42) को उसकी ससुराल जल्ला थाना कुरारा ऑटो से छोड़ने जा रहा था। ऑटो में रानी की बहू आरती (25) उसके बेटा आर्यन(5) व उत्कर्ष(3) भी सवार थे। शाम करीब 5:30 बजे जब वह पंधरी से गुजर रहे थे।
तभी एक गली से आ रहे एक अनियंत्रित मिट्टी से लदा Tractor ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गई और इसमें सवार पांचो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
ब्यूरो प्रमुख नईम अख्तर हमीरपुर
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े- आगामी Loksabha Election-2024को निष्पक्ष संपूर्ण कराने के लिए की गई बैठक