Scout का देश एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान

Aanchalik khabre
4 Min Read

भारत scout गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में  सात दिवसीय scout आयोजिन किया जाएगा

राजस्थान राज्य भारत scout गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय scout व कब यूनिट लीडर बेसिक कोर्स शिविर के पांचवें दिन लीडर ट्रेनर एवं कब विभाग के शिविर संचालक रामअवतार सबलानिया ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि झुंझुनू जिले में scout गाइड के अंतर्गत नए स्कूलों को पंजीकृत कर उनमें गतिविधियों का प्रभावी संचालन किया जाएगा।

सबलानिया ने प्रशिक्षण ले रहे शिविरार्थियों को कहा कि उन्हें देश एवं समाज निर्माण में अपना योगदान देने हेतु रचनात्मक कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए और अपने विद्यालय में scout गाइड संगठन की गतिविधियों नो बैग डे के दिन प्रभावी संचालन करें। इस अवसर पर सीओ scout महेश कालावत ने बताया कि शिविरार्थियों को नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार, कब के गीत, विशाल गर्जना, मोगली की कहानी, सिक्स सिस्टम, मार्च पास्ट सहित विभिन्न उपयोगी जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

scout गाइड

सीओ कालावत के अनुसार प्रशिक्षण टीम में लीडर ट्रेनर रामअवतार सबलानिया, शिवप्रसाद वर्मा, मूलचंद मूंड, मनोहर लाल रणवा, रामाकिशन सैनी, निरंजन लाल शर्मा, मक्खन लाल सैनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है बुहाना, खेतड़ी में स्काउट गाइड शिविर प्रारंभ सीओ कालावत ने बताया कि शिक्षकों की सुविधा की दृष्टि से बुहाना एवं खेतड़ी में भी scout गाइड की विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है खेतड़ी में ब्लॉक खेतड़ी के शिक्षक तथा scout गाइड ट्रेनिंग सेंटर बुहाना में सिंघाना, सूरजगढ़ एवं बुहाना ब्लॉक के शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे उसके पश्चात अपने विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी संचालन किया जाएगा। बुहाना में यादराम आर्य, प्रवीण कुमार, नरेश सिंह, शेर सिंह एवं खेतड़ी में बाबूलाल गुर्जर, जितेंद्र कुमार, चिरंजीलाल शर्मा आदि द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिण्डे

हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए बढ़ती गर्मी में चलाये जा रहे कुछ पल बेजुबानो के लिए अभियान के तहत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह एवं हिंदुस्तान scout गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इसरवाल की उपस्थिति में परिंडे लगाये गये।

41 e1715157015965

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय कर्मचारी को निर्देशित किया की रोज इन परिंडो की सफाई कर इनमें पानी की व्यवस्था करते रहे, यह पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर सहायक निदेशक अशोक कुमार जांगिड़, प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन सैनी, एपीसी राजबाला, बलवीर सिंह हुड्डा, प्रतिभा, बबीता, शीशराम, प्रभुदयाल, अरुण कंस्वा, रोवर लीडर सत्यवीर पूनिया, दयानंद, सुनील, रामसिंह, आशीष, नीरज सहित लोग मौजूद रहे।

झुंझुनू से संजय सोनी

Visit Our Social Media Pages

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment