India alliance कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में बब्लू कुशवाहा द्वारा ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया गया
उरुवा, प्रयागराज:- प्रयागराज लोकसभा 52 क्षेत्र के अंतर्गत विधान सभा मेजा मे वृहस्पतिवार को कुशवाहा संगोष्ठी बैठक में अमिलिया कलां, लेहड़ी , औता, चोरबना,ऊंचडीह बाजार रामनगर एवं अन्य गाँव में India alliance कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह जी के समर्थन में 25 मई 2024 को हाथ के पंजे वाली बटन को दबाकर ज्यादा से ज्यादा वोटो से विजई बनाने और केंद्र में India alliance की सरकार बनाने के लिए डोर- डोर अपील किया !!
उक्त मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव बब्लू कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, पवन कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, ज्ञान कुशवाहा, प्रेम सागर कुशवाहा, तारकेश्वर कुशवाहा, मुन्ना बजरंगी,इंद्रबहादुर कुशवाहा, शत्रुघ्न कुशवाहा, प्रतीक कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
उमेश चंद्र पत्रकार
Visit Our Social Media Pages