Baba Bageshwar व उनके पिता पर सुशील गुप्ता की टिप्पणी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read

Baba Bageshwar:इंडी एलायंस प्रत्याशी सुशील गुप्ता की टिप्पणी

 

सरस्वती विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री धुम्मन सिंह किरमच ने Baba Bageshwar और उनके पिता पर इंडी एलायंस प्रत्याशी सुशील गुप्ता की टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी सीधे-सीधे सनातन धर्म का अपमान है। लगता है कि सुशील गुप्ता की सोच छोटी है जो Baba Bageshwar की भावनाओं को समझ नहीं पाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि इधर-उधर मत देखो, बल्कि भगवान में रम जाओ।

 

Baba Bageshwar

 

श्री किरमच ने कहा कि भारत हजारों वर्षों से संतों की भूमि है। संत सदैव समाज कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। हमारी वैभवशाली और गौरवशाली प्राचीन संस्कृति आज फिर से फलने-फूलने लगी है तो इसका श्रेय संतों को ही जाता है। Baba Bageshwar सनातन धर्म के अग्रणी संत हैं। कुरुक्षेत्र वासियों ने उनका जिस तरह सम्मान किया, उस पर बाहर से आये आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता टिप्पणी कर रहे हैं तो निश्चित रूप से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के मतदाता उन्हें कड़ा सबक सिखाएंगे।

 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र धर्मक्षेत्र है और पूरी दुनिया में इसकी ख्याति धर्म के कारण ही है। सुशील गुप्ता जैसे धर्म का अपमान करने वाले व्यक्ति को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। Baba Bageshwar जैसे संत और उनके पिता पर अभद्र टिप्पणी के लिए सुशील गुप्ता को माफी मांगनी चाहिए नहीं तो भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर आकर उनका विरोध करेगी।

                                                                                                                                          कुरुक्षेत्र, (अश्विनी वालिया)

Visit Our Social Media Pages

इसे भी पढ़े-Haryana News: Lok Sabha elections 2024 को लेकर प्रशासन अलर्ट

 

Share This Article
Leave a Comment