Vehicle Speed Control: तेज गति वाहन चलाने से हो रही गौमाता की मौत

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Vehicle Speed Control: तेज गति वाहन चलाने से हो रही गौमाता की मौत

गौ सेवकों ने थाना प्रभारी सहित नगर परिषद को दिया वाहन स्पीड कण्ट्रोल (Vehicle Speed Control) करने का ज्ञापन

कांटाफोड़ नगर सहित क्षेत्र में रोड़ पर गौ वंश बैठे रहना कोई नई बात नहीं है मगर अब गौ वंश तेज गति (Vehicle Speed Control) से चलने वालें वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा रहे है। बुधवार को गौ सेवकों के द्वारा थाना प्रभारी हीना डाबर सहित नगर परिषद को ज्ञापन के माध्यम से अगवत कराया की विगत कई दिनों से अज्ञात वाहनों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने एवं स्पीड ब्रेकर न होने से प्रतिदिन दुर्घटना में गौमाता की तड़प तडप कर मृत्यु हो रही है।
जिसका मुख्य कारण नगरीय क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर ना होने से तेज गति (Vehicle Speed Control) चल रहे वाहन, नशे की हालत में रेती के डम्पर, ट्रक. ट्राले चलाने वाले ड्राइवरों के विरुद्ध अति शीघ्र कार्यवाही करते हुवे गतिरोधक चिन्ह लगाएं जाए ऐसे गौ पालक जिन्होंने अपनी गौ माता को घर से निकाला और बहार रोड़ पर छोड़ा है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जावे। उक्त विषय पर अतिशीघ्र कार्यवाही करें अन्यथा गौ सेवकों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर कमलेश शर्मा ,घनश्याम मालवीया, अभिषेक जोशी , चेतन जोशी, विष्णु मालवीया, नरेंद्र सावनेर , धर्मेंद्र मालवीया, अमित जोशी , अर्पित जायसवाल , आयुष तिवारी , आशुतोष पाराशर , महेश अलासिया, मोनू चौहान, सचिन मालवीया, अभिषेक अलासिया, अर्पित बिज़वा, अरुण डाबी शुभम राजपुत सहित गौ सेवक उपस्थित थे।
Visit Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment