राज नगर के आर्य समाज मंदिर में बैठक हुई-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 17 at 3.12.07 PM

आज 16 दिसंबर को राज नगर के आर्य समाज मंदिर में एक बहुत आवश्यक विषय पर बैठक हुई इस बैठक में राष्ट्रवादी कई संस्थाएं शामिल हुई जैसे हिंदू स्थान Punrod aya मंच राष्ट्रीय सैनिक संस्था सोशल अवेयरनेस सोसायटी सद विचार मंच जय शिवसेना सेंट्रल गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन इन सभी के बुद्धिजीवी जिनमें से कुछ वाइस चांसलर भी हैं ऐसे में दूसरे रिटायर्ड I आई ई एस हैं या वेरी सीनियर ऑफिसर रहे हैं.

WhatsApp Image 2019 12 17 at 3.12.19 PM चीफ इंजीनियर रहे हैं एडवोकेट्स है बुद्धिजीवी हैं ऐसे सभी लोगों की एक आवश्यक मीटिंग हुई इस मीटिंग में जो आजकल देशद्रोही तत्व नागरिकता संशोधन बिल जो अब एक्ट बन चुका है उसका विरोध कर रहे हैं उसके विषय में चर्चा हुई सभी को इस बात पर बहुत अफसोस हुआ कि इस देश में किस प्रकार के लोग हैं जो इस बिल का विरोध कर रहे हैं विरोध ही नहीं कर रहे हैं विरोध हिंसक ढंग से कर रहे हैं लगता है कुछ देश के गद्दारों की इसमें साजिश चल रही है इस साजिश के तहत देश को बदनाम करने का देश को बर्बाद करने का देश में घुसपैठिए रोहिंग्यास जेहादी इनको लाने का समर्थन करते हैं इनके खिलाफ कोई भी एक्शन अगर ये राष्ट्रवादी सरकार लेती है तो उसका जमकर विरोध करते हैं इस सभा में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय हितों के प्रति जो जागरूक समाज है वह अब उठे प्रेस वार्ता ने सभी ने कहा कि हम अब इस एक्ट का हम जोरदार समर्थन करते हैं उन लोगों को आईना दिखाएं जो इस एक्ट का हिंसक विरोध कर रहे हैं प्रोफेसर, भूदेव शर्मा श्री k B खन्ना श्री विनोदu सर्वोदय श्री सर्वेश मित्तल श्री अजीत अग्रवाल श्री बीके अग्रवाल Dr, हरपाल सिंह श्री कैलाश सरण कर्नल तेजेंद्र पाल सिंह त्यागी , देवेंद्र चौधरी श्री दीक्षित श्री पांडे राधेश्याम शर्मा अमित त्यागी श्री प्रमोद शर्मा एडवोकेट श्री विनीत शर्मा श्री दुबे श्री बीके अग्रवाल R .M गर्ग साहब आदि अनेकों समाज के थिंकटैंक के रूप में मौजूद थे और सभी ने इस बिल का पुरजोर समर्थन किया और उन लोगों का घोर विरोध किया जो देश को, समाज को, समाज की संपत्ति को बर्बाद करने में जुटे हुए हैं!

Share This Article
Leave a Comment