थाना इंदिरापुरम एम्ब्रोसिया पैलेस सैक्टर – 3 वैशाली में हये डबल मर्डर का खलासा 25 – 25 हजार के दो शातिर ईमानी हत्यारे गिरफ्तार जिनके कब्जे से घटना मेंप्रयोग की गयी दो पिस्टल ,32 बोर व तीन जिन्दा कारतूस बरामद
दिनांक नवम्बर 30,2019 की रात्रि को एम्बोसिया पैलेससैक्टर – 3 वैशाली इन्दिरापुरम में हुये डबल मर्डर के खुलासे के लिये प्रभारी निरीक्षक इन्दिरापुरम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये दिनांक 21 . 12 . 19 को कौशाम्बी बस अड्डे के पास बीडी सिगरेट की गुमठी के पास से दो शातिर हत्यारो को असलाह सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई गिरफ्तार किये गये । गिरफ्तार अपराधियो के नाम व पते 1 . मनोज यादव उर्फ फौजी हाल नि0 किराये का फ्लेट न0 ई – 1322 आशियाना ली रेजीडेन्सी गोल्फ फ्लिंक थाना कविनगर गाजियाबाद , मूल पता ग्राम सुठारी थाना मुरादनगर गाजियाबाद । सुनील यादव नि0 बी – 73 पंचशील कालोनी निकट लाल कुआँ थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर । दिनांक नवम्बर 30,2019 की रात्रि में अम्बरेशिया पैलेस सैक्टर – 3 वैशाली में अजय यादव की मेहंदी की रश्म की पार्टी थी जिसमें केवल अभियुक्त मनोज यादव उर्फ फौजी को निमन्त्रण था योजना के तहत मनोज यादव अपने साथी अभियुक्त सुनील यादव व धीरज मित्रा से साथ मृतक आनन्द सिह व विक्रम सिह को उक्त पार्टी में लेकर गये थे चूंकि मृतक आनन्द सिह व विक्रम सिह का अभियुक्तगण मनोज यादव व सुनील यादव व धीरज मित्रा की तरफ करीब 32 लाख रुपये का लेन – देन था जिसे लेकर करीब चार माह पूर्व आपस में कहासुनी हो गयी थी और आपस में बातचीत भी बंद हो गयी थी बाद में अभियुक्तगणो की मृतको से बात – चीत आरम्भ हो गयी परन्तु अभियुक्तगण अपने मन में मृतको से रंजिश मानते रहे योजना के तहत दिनांक नवम्बर 30,2019 की रात्रि को अभियुक्तगण द्वारा उक्त पैलेस से बाहर लाकर पैलेस के सामने ही अपने – अपने पिस्टलो से विक्रम व आनन्द की हत्या कर दी थी उक्त अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे।
थाना इंदिरापुरम एम्ब्रोसिया पैलेस सैक्टर – 3 वैशाली में हये डबल मर्डर का खुलासा 25 – 25 हजार के दो शातिर ईमानी हत्यारे गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव
Leave a Comment
Leave a Comment