मऊ मानिकपुर विधायक के सानिध्य में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

News Desk
By News Desk
3 Min Read

प्रमोद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ मानिकपुर विधायक व, उपजिला अधिकारी की सानिध्यता में, मऊ में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा । यात्रा प्रारंभ मऊ मानिकपुर विधायक के केंद्रीय कार्यालय से 3:30 मऊ तहसील परिसर तक, हजारों में लोग तिरंगा लेकर ,विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित द्विवेदी के साथ तिरंगा मार्च करते हुए, मऊ तहसील परिसर पहुंचे। मऊ की तिरंगा यात्रा में बांदा चित्रकूट के सांसद आर के पटेल, मुख्य अतिथि के रुप में पधार। जो पूरी विधायक व उपजिलाधिकारी की तिरंगा यात्रा में साथ में रहे ।विधायक के कार्यालय से तिरंगा यात्रा तहसील पहुंची तो, वहां पर मऊ उपजिला अधिकारी व तहसीलदार राजेश यादव ने, अपने सभी राजस्व कर्मियों के साथ तहसील परिसर में 50 मीटर लंबा तिरंगा झंडा लेकर, पहले से ही तैयार खड़े थे। विधायक और सांसद की तिरंगा यात्रा, जब उपजिलाधिकारी के 50 मीटर लंबे झंडे के सानिध्य में आई तो, वहां का पूरा वातावरण तिरंगा मय हो गया । तहसील परिसर से पुनः लंबे तिरंगे के साथ, बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल, मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, मऊ उपजिला अधिकारी राकेश पाठक, मऊ चेयरमैन अमित द्विवेदी, मऊ तहसीलदार राजेश यादव व, मऊ मानिकपुर क्षेत्राधिकारी राज कमल सहित बहुत से गणमान्य लोगों ने, तिरंगा यात्रा में लंबे झंडे के साथ पकड़कर, पूरे मऊ नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। मऊ कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर अभय राज सिंह, अपने दल बल के साथ तिरंगा यात्रा में सुरक्षा व यातायात की देखरेख करते रहे। मऊ तहसील मैं 14 अगस्त की यह तिरंगा यात्रा आजादी के 75 वर्ष से 76 वर्ष तक, पूरे वर्ष पूरे जिले में, आजादी के अमृत महोत्सव व मेरा देश मेरी माटी के तहत कार्यक्रम संपन्न होते रहे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की नजर चित्रकूट के तालाबों पर पड़ी, उन्होंने चित्रकूट के बहुत से तालाबों पर से अतिक्रमण हटवाकर, अमृत सरोवर का रूप देकर सुंदर निर्माण कार्य पंचायती राज द्वारा करवाए हैं । आजादी के इस अमृत महोत्सव के पर्व में सभी ग्रामों व नगरों में सभी घरों में झंडे लगे दिख रहे है। जिससे लग रहा है पूरा देश इस पर्व को मना रहा है। मऊ मानिकपुर विधायक के इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में मुसलमान भाई भी तिरंगा लेकर, के वंदे मातरम के नारे लगाते हुए यात्रा किया। विधायक मऊ मानिकपुर जिलाधिकारी ने बड़ी सहजता से तिरंगा यात्रा संपन्न कराइ.

 

Share This Article
Leave a comment