Uttarakhand News : अब केदारनाथ और उसके उसके आसपास इलाको के बदलेंगे हालत क्योकि केदारनाथ में चलेगी विकास की लहर, इससे हमारे देश और प्रदेश की आर्थिक स्थित में काफी इजाफा होगा और हमारे देश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा अब केदारनाथ के वासियो को कही और जाने की जरुरत नहीं क्योकि उनको अपने ही होम टाउन के आसपास मिलेंगे रोजगार के अपार अवसर प्रधानमत्री ने कहा हम टूरिज्म का इंफ्रास्ट्रर इतना मजबूत करेंगे जिससे टूरिस्म में मामले में भारत को विश्व में एक अलग पहचान मिलेगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Kedarnath विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक के बाद एक बड़ी सौगातों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री धामी ने बीते रविवार को रुद्रप्रयाग दौरे से लौटने के बाद स्थानीय जनता के अनुरोध पर अपने बयान में 14 और महत्वपूर्ण विषय जोड़े। मुख्यमंत्री ने रविवार को 25 ऐसी घोषणाएं कीं जिनका असर केदारघाटी समेत पूरे रुद्रप्रयाग जिले पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री की घोषणा में फिलहाल इन 14 घोषणाओं शामिल हैं।
Kedarnath के लिए मुख्यमंत्री ने की 14 बड़ी घोषणाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि, “जब तक आपका विधायक नहीं बन जाता तब तक मैं वहां के विधायक के रूप में काम करूंगा।” मुख्यमंत्री ने अपने वादे के अनुरूप केदारघाटी, तल्ला नागपुर, कालीमठ घाटी और मध्यमहेश्वर घाटी के लिए कई विकास योजनाओं का भी उद्घाटन किया। सचिव मुख्यमंत्री डॉ. विनय शंकर पांडे ने बताया कि पिछले रविवार को मुख्यमंत्री के बयान में रुद्रप्रयाग जिले के लिए की गई 14 नई घोषणाएं ।
Kedarnath में इन 14 घोषणाओं को जल्दी शुरू होगा काम
1. मणिगुहा में नन्दाबाड़ी से सरकारी अस्पताल को जोड़ते हु धौनिक तक 02 किमी0 सडक का निर्माण किया जाएगा
2. सांणेश्वर मन्दिर सिल्ला बमड़ गांव (अगस्तमुनि) का सौन्दर्गीकरण का कार्य किया जाए
3. बासवाडा जलई किरधू गौर कण्डारा (अगस्तमुनि) द्वितीय चरण मोटर मार्ग निर्माण कार्य
4. अगस्तमुनि रा०स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य किया जाए
5 . गोण्डार बंडतोती मोरखण्डा नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जाए6. त्यूंग बैण्ड से नहरा-कुण्डलिया मोटर मार्ग (1.78 किमी0) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य
7. उनियाणा से किरमोडी पौल्दी द्वणी होते हुए कालीशिला 06 किमी० मोटर मार्ग निर्माण
8 . ऊखीमठ आन्तरिक मोटर मार्ग से किमाडा तक मोटर मार्ग (1.300 किमी0) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य9. चौमासी से खाम रेकाधार से केदारनाथ पैदल ट्रैकिंग मार्ग का अवशेष किया जाय
10. वासवाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग का चौडीकरण व डामरीकरण का कार्य
11. आपदा ग्रस्त ग्राम सभा किणझाणी का विस्थापन किया जायेगा
13. पठालीधार (अगस्तमुनि) में खेल मैदान का निर्माण कार्य किया जाए
2. मचकण्डी से सौर भूतनार्थ (अगस्तमुनि) मन्दिर तक 03 किमी० मोटर मार्ग निर्माण
14. केदारनाथ विधान सभा के अन्तर्गत अंधेरगढ़ी से धार तोलियों मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े:- PM Kisan : आज आप लोगो के लिए खुशखबरी, बैंक खाते में आएंगे 2000 हजार! जानिए कैसे ?