जिला Jail Milan scandal में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है
चित्रकूट। जिला Jail Milan scandal में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जिसमे निखत के वाहन चालक, चित्रकूट के सपा नेता और कैंटीन के सप्लायर भी शामिल हैं। Jail Milan scandal के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ और चित्रकूट की पुलिस टीम ने दो स्थानीय मददगार के आवास पर छापा मारा, लेकिन दोनों नहीं मिले।

जिसके बाद टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि जेल प्रकरण मामले के दर्ज मुकदमे में बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निखत के वाहन चालक नियाज, सहयोगी शहबाज आलम के अलावा चित्रकूट निवासी सपा नेता फराज खान और कैंटीन के सप्लायर नवनीत सचान पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पहले से दर्ज मुकदमों की धाराओं में गैंगेस्टर की धारा बढ़ाई गई है।
इसी मामले में सोमवार को लखनऊ, चित्रकूट की पुलिस के साथ एसओजी टीम ने छापेमारी कर सपा नेता व कैंटीन के सप्लायर को पकड़ने गई थी। शहर के पुरानी बाजार में सपा नेता फराज खान के आवास पर पुलिस टीम पहुंची। दुकान व घर में किसी पुरूष सदस्य के न मिलने पर पुलिस ने शक के आधार पर दुकान के दरवाजे का ताला खुलवाकर जांच किया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
सपा नेता व उसके पिता के घर व दुकान में न होने से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। इसी प्रकार पुलिस ने जेल कैंटीन के पूर्व सप्लायर नवनीत के आवास पर भी पहुंची लेकिन, वहां भी कोई नहीं मिला। पुलिस की इस कार्रवाई से एक साल पूर्व का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है।
प्रमोद मिश्रा,चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Other Backward Classes के गरीब व्यक्तियों की बेटियों की शादी हेतु विभागीय पोर्टल पर आवेदन शुरु