Annual Festival व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Annual Festival व भामाशाह सम्मान समारोह
Annual Festival व भामाशाह सम्मान समारोह

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालियासर में Annual Festival व भामाशाह सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया

झुंझुनू। रा.उ.मा. विद्यालय कालियासर में Annual Festival व भामाशाह सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच भंवरी देवी थी तथा अध्यक्षता संस्था प्रधान फूल कुमारी ने की तथा विशिष्ट अतिथि मोहनलाल नेहरा ब्लॉक सदस्य, पूर्व प्रधान मोहर सिंह तथा सम्बलन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खीचड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर थे।

aanchalikkhabre.com Annual Festival

Annual Festival के इस अवसर पर संस्था प्रधान फुल कुमारी द्वारा स्वागत भाषण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। वही विद्यालय के होनहार बच्चों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा शिक्षा, स्वच्छता तथा वातावरण संरक्षण थीम पर आधारित कार्यक्रम संगीत के माध्यमसे प्रस्तुत किया।

Annual Festival के इस अवसर पर विद्यालय के भामाशाह बजरंगलाल नेहरा शा. शिक्षक, रूस्तम अली सिरोहा, गोपाल प्रसाद, मोहर सिंह पूर्व प्रधान का प्रशस्ती पत्र, प्रतीक चिह्न व शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुभाषचन्द्र, मांगीलाल, मुकेश कुमार, सुगना, रतन कुमार, सुरेश कुमार, प्रह्लाद सिंह, तनुजा, विकास कुमार, कमला, परमेश्वरी, इन्दिरा, बबली, रतीराम, मदनसिंह व ग्राम के गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार सिहाग ने किया।

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – JJT University कैम्पस में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच जारी

Share This Article
Leave a Comment