Apna Dal के विधि मंच प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल ने कार्यकर्ताओं का एक-एक पदाधिकारी को बुलाकर समीक्षा की
कोरांव ,प्रयागराज । कोरांव विधानसभा की भागीरथी गेस्ट हाउस में शनिवार को जिला अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद पटेल के अध्यक्षता में कोरांव विधानसभा की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें समीक्षा बैठक की मुख्य अतिथि के रूप में Apna Dal के विधि मंच प्रदेश अध्यक्ष रामशिला पटेल ने कार्यकर्ताओं का एक-एक पदाधिकारी को बुलाकर समीक्षा लिया और दिशा निर्देश दिया।
सभी विधानसभा के पदाधिकारी गण तथा ब्लॉक अध्यक्ष और सेक्टर अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष अपनी पूरी शक्ति के साथ जन-जन तक पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता कृष्णा पटेल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिराथू विधायक बहन डॉक्टर पल्लवी पटेल के आदेश का जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए Apna Dal के विचारों को रखें और समझाएं।
जिससे आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में सांसद सुनकर पूरे देश में झंडा गाड़ने का काम करें। जबकि कार्यक्रम की विशिष्ट अतीत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लोकसभा प्रभारी प्रयागराज दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अब चुनाव जल्द होने वाले हैं आप लोग अभी से कमर कस लें और गांव-गांव जाकर Apna Dal की नीति और रीति के बारे में आम जन के मानस को बताएं और Apna Dal का सदस्य बनाएं।
जिससे 2024 फतेह किया जा सके। जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जमुनपार एडवोकेट रमेश चन्द्र पटेल ने किया और संचालन जिला महा सचिव नन्दलाल पटेल ने किया ।
किसान मच मंडल सचिव राकेश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच अभय पटेल, जिला मिडिया प्रभारी रामबाबू पटेल, अतुल सिंह पटेल, राजेश्वर सिंह, राजाराम पटेल पसना, राजमणी पटेल, शेषमणी पटेल, आर के पटेल, सूरज पटेल, भानू पटेल, यसवंत पटेल, धनन्जय पटेल, लक्ष्मी कांत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
आंचलिक खबरें
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – दबंगों के हमले से एक ही परिवार के 6 People गम्भीर रुप से घायल