मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास
विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में नोडल अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने जिले के सभी पढ़े लिखे जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि वो अपने परिवार को Mobile Apps स्वीप प्रोग्राम के बारे में जानकारी नहीं होने पर उन्हें पूर्ण जानकारी दे कर, अधिक से अधिक मतदान करने के बारे में जागरूक करे।
इस बार विधानसभा चुनाव में तकनीकी का उपयोग का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं आमजन को जागरूक करने के लिए Mobile App का सहारा भी लिया जा रहा है।
App के जरिए मतदाताओं को चुनाव संबंधी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगी एवं चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध होगी। ये ऐप युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहे है। चुनाव आयोग के 6 ऐप हैं जो विधानसभा चुनाव के दौरान यूज कर सकते हैं।
1.वोटर टर्न आउट App
इस App के माध्यम से आमजन मतदान दिवस के दिन मतदाता प्रतिशत देख सकते हैं।
2.सुविधा कैंडिडेट App
यह ऐप उम्मीदवारों को उनके नामांकन और चुनाव प्रचार आदि से संबंधित चाही गई अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा देता है।
3.केवाईसी App
इसमें मतदाता अपने उम्मीदवार की सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार कितना पढ़ा-लिखा है या फिर उसके पास प्रॉपर्टी कितनी और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हासिल की जा सकती है।
इस ऐप में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम, पता संशोधन करने, नाम हटाने, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने, मतदाता सूची में नाम खोजने, मतदान केन्द्र विवरण, ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा हैं। इससे व्यक्ति अपनी वोटर आईडी घर बैठे प्राप्त कर सकता है। वोटर आईडी में संशोधन कर सकता है। इसमें दिए गए विकल्प के अनुसार आवेदन करना होगा।
4.सी-विजिल App
इस ऐप से आचार संहिता का उल्लंघन समेत मतदान केन्द्र पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है। उम्मीदवार अगर किसी को प्रलोभन दे रहा है तो सूचना दी जा सकती है। इसमें वीडियो और ऑडियो की सुविधा भी है। इसमें शिकायत के बाद 100 मिनट के अंदर निवारण होगा।
5.सक्षम App
यह विशेष योग्यजन नागरिकों की सुविधा के लिए है। इसके माध्यम से दिव्यांग पंजीकरण और संशोधन करा सकते हैं। व्हील चेयर के लिए आवेदन, मतदाता सूची नाम खोजने, बूथ की जानकारी कर सकते हैं। इसके साथ ही दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा मिलेगी।
6. वोटर हेल्पलाइन App
इस ऐप के माध्यम से मतदाता अपना नाम निर्वाचक नामावली में देख सकता है एवं मतदाता सूची से संबंधित एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है
Visit our Social Media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़ें: PM पहुंचे पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिरों के दर्शन करने
झुंझुनूं(चंद्रकांत बंका)