Yamuna River चित्रकूट । मऊ तहसील अंतर्गत मऊ नगर पंचायत के पप्पू केसरवानी का साला आशीष पुत्र सकूले केसरवानी जिला रीवा निवासी थाना पटेहरा अपने मऊ वाली बहन के यहाँ शादी में शामिल होने के लिए एमपी से आया था।
Yamuna River में डूब आशीष की लापता बॉडी का प्रशासन के पास नहीं कोई जवाब
21 तारीख को बारात जानी थी 21 की सुबह जिस दिन बारात निकालनी थी, आशीष ,अरुण, आयुष केसरवानी ने Yamuna नहाने का प्लान बनाया यह तीनों यमुना निकल गए। Yamuna का किनारा इन्होंने ना पसंद करके मऊ महिला घाट पुल बन रहा है यह लोग बीच धार में गए सीमा के बाहर चले गए इन बच्चों ने वही स्नान किया जहां पर महिला मऊ घाट पुल का लास्ट काम चल रहा है। वहां पर पुल वालों ने किसी ने नहीं मना किया कि भाई यहां पत्थर है गहरा पानी है।
उन तीनों लड़कों ने जमुना जी में स्नान करने को घूसे अरुण आयुष तो किनारे में थे आशीष कहता था मैं तैरना जानता हूं जैसा ही वह कुछ आगे बढ़ा पता नहीं कहां समा गया। दिनभर गोताखोर व मऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक अजीत पांडे व उपनिरीक्षक लगे रहे 4 बजे तक शाम तक आशीष की बाडी का कोई पता नहीं चला और 4:00 बजे आशीष की लाश नहीं मिलती है और बहन के परिवार से बिना बजा गजा के बारात प्रयागराज के लिए निकल जाती है
जिस शादी के लिए आशीष केसरवानी आया था वह शादी की बारात चली गई और आशीष की बॉडी भी ना मिली। आशीष के बहन का ससुराल पक्ष आशीष के माता-पिता का परिवार पक्ष बहुत ही दुखी व मातम दशा में चल रहे हैं । बहने पगला गई हैं होसो हवास खो बैठी हैं अपने भाई के यमुना में डूब कर मरने पर।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre