मोहम्मद शाजिल
क्षेत्र रहीमाबाद में अल्टो कार सवार दो व्यक्तियों ने शादी से वापस आ रही दुल्हन की कार का किया पीछा, स्विफ़्ट गाड़ी में सवार दुल्हन की कार के आगे बेड़ा लगाकर लूटने का किया प्रयास, स्विफ़्ट कार में सवार दुल्हन एवं अन्य महिलाओं की चीख़ पुकार सुनकर गाँव वालों ने अल्टो कार नम्बर यू. पी. 32 ई. जे. 1889 को दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया!!
कार सवार बदमाशों के नाम क्रमशः
प्रदीप यादव पुत्र अमर सिंह निवासी उमरभारी, थाना सैरपुर, लखनऊ, नीरज यादव पुत्र छोटेलाल निवासी करुवामऊ, ब्रमहावली, सीतापुर हैं!!