सुपौल-आपसी रंजिश में छुरा से वार कर हत्या करने की गई कोशिश-आंचलि ख़बरें- नजीर आलम के साथ राहुल

News Desk
1 Min Read
hqdefault 1

– सुपौल , हरिहर पट्टी (पिपरा) निवासी मुंतजीम खां ठाढ़ीभवानीपुर निवासी नाजिम खां के साथ बाइक से पानी प्लांट में कार्य कर रहे मजदूर को तुलापट्टी (किशनपुर)पेमेंट करने जा रहा था कि नाज़िम पेशाब करने के लिए तुला पट्टी में उतारा उसी समय दो बाइक पर चार पांच अपराधी ने उसे(मुंतजीम खां) को घेर कर छुरा से प्रहार कर दिया तबतक में नाजिम आ गया और अपराधियों से धक्कम दुक्का होने लगा और अपराधी भागने में सफल रहे बताया जाता है कि जिसमें से तीन अपराधी की पहचान जाकिर उर्फ पासा ,फैजान एवं राणा के रूप में कई गयी है सभी ठाढ़ी भवानीपुर निवासी बताया जा रहा है घायल मुंतजीम के द्वारा बताया गया कि मेरा और उनका दोनों का पानी प्लांट सिवान में है कुछ दिन पहले उनके प्लांट में चोरी हुई थी हम जब गए थे तो कहा तुम्ही चोरो करवाया है तुम्हे जान से मार देंगे इसी दुश्मनी से मुझे जान से मारने की नीयत से प्रहार किया गया पहले तो पेट में छुरा मारा किसी तरह छिप गया तो चेहरे पर प्रहार कर घायल कर दिया

Share This Article
Leave a Comment