Seva Trust UK India द्वारा Drug Addiction Awareness Program आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Seva Trust UK India द्वारा Drug Addiction Awareness Program आयोजित
Drug Addiction Awareness Program: Seva Trust UK India  ने महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में नशे के विरुद्ध Awareness Program आयोजित किया नशे से होने वाले नुकसान के बारे बताया स्वच्छ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत Seva Trust UK India  द्वारा महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Seva Trust UK India द्वारा Drug Addiction Awareness Program आयोजित
इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रुचिका बंसल एवं श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल भी मौजूद रहे। कपिल मित्तल ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। आज युवा वर्ग शराब व अन्य नशों जैसे स्मैक, चरस व ड्रग्स इत्यादि के चंगुल में फंस रहा है।

Awareness Program में नशा से बॉडी होने वाले नुकसान को बताया

नशा हर तरह से स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों तक सूखा नशा करने के बाद व्यक्ति को अवसाद और अकेलेपन की दिक्कत होने लगती है। सूखा नशा करने वाला व्यक्ति दिमागी सुन्नपन और उच्च रक्तचाप का शिकार हो जाता है। इसका असर स्नायु तंत्र पर तेजी से होता है। लेकिन अधिक सेवन से फेफड़े, किडनी, लीवर के फेल होने का खतरा बढ़ जाता है।
Seva Trust से योगेश गर्ग व विजय गर्ग ने बताया कि नशे के सेवन से पढ़ाई एवं कमाई के नुक़सान के साथ परिवार में कलह भी होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील की। Seva Trust UK (इंडिया) के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट समय-समय पर खिलाडिय़ों, जरूरतमंद बच्चों, अनाथालय, वृद्धाश्रम एवं अन्य जरूरतमंद स्थानों पर इम्यूनिटी बूस्टर किट देकर के समाज में एक सराहनीय कदम उठा रही है।
Seva Trust UK India द्वारा Drug Addiction Awareness Program आयोजित
उन्होंने मौजूद स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को अपनी को स्पॉन्सर डाबर के सहयोग से सभी को डाबर गिफ्ट पैक वितरित किये। प्रधानाचार्य रुचिका बंसल ने Seva Trust Team का धन्यवाद किया। इस मौके पर विकास बंसल, अजय गुप्ता, अंजू गुप्ता, अनु, अनीता, सुनीता, नीलम, सुखदेव मौजूद रहे।

अश्विनी वालिया  

See Our Social Media Pages
Share This Article
Leave a Comment