जिले में तटबंध के अंदर बाढ़ कि स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन गंभीर है डीएम महेंद्र कुमार ने प्रेस ब्रीफ कर कहा कि जो लोग तटबंध के अंदर फंसे हुए हैं उसे निकाला जा रहा है इसके अलावे अब तक कुल 26 हजार 2 सौ लोगों का रेस्क्यू किया गया है जो तटबंध पर विभिन्न स्थानो पर ठहरे हुए हैं इसके लिए खाना पानी दवा आदि कि व्यवस्था प्रशासन द्बारा कि गयी है बाढ़ आश्रय स्थल के अलावा तटबंधो पर कई जगह कम्यूनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं ताकि हर बाढ़ पीड़ित को समुचित भोजन मुहैया कराया जा सके इसके अलावे मेडिकल टीम भी लगाए गये हैं जो बाढ़ पीड़ितों का इलाज कर आवश्यक दवा देंगे वहीं बाढ़ के दौरान दो लोगों के मरने कि पुष्टि जिला प्रशासन ने कि है बताया गया कि एक और मौत हुई है जिसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा फिलहाल दो कि मौत हुई है , कहा कि चूंकि जलस्तर घट रही है लिहाजा कुछ लोग वापस तटबंध के अंदर घर भी लौटने लगे हैं .