बडवाह मध्य प्रदेश में 24 घंटे में हुई 7 इंच बारिश आमजन का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

News Desk
By News Desk
1 Min Read
Mobile Photography Modern YouTube Thumbnail 9 1

मनोज जैन

बडवाह में शनिवार रात 10 बजे तक 24 घंटे में 7 इंच बरसात हुई. लेकिन अंतिम मात्र 2 घण्टे हुई मूसलाधार बारिश से, रहवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगर के मुख्य मार्गो पर नदिया बहने लगी, तो गली-मोहल्ले तालाबो में तब्दील हो गए। गुरुनानक मार्ग, गोपालपुरा, पत्ती बाजार, तिलक मार्ग, कुम्हार मोहल्ला पानी से इस कदर लबालब हो गए कि, दुकानदार,दुकानों में तो, रहवासी घरों में फसकर रह गए। वहीं वार्ड 9 व 12 में लोगो के घर मे पानी घुसने से, उन्हें आर्थिक क्षति पहुची है। बाद में सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने जिसका निरीक्षण किया है। नगरवासियों का मानना है कि, बरसात के पानी की निकासी के लिए बनी ड्रेनेज लाइन पर, वर्षो से व्याप्त पक्का अतिक्रमण, इसका मुख्य कारण है। जिससे बरसात का पानी आसपास की बस्तियों में घुस जाता है। हालांकि नगरपालिका द्वारा, इसका निराकरण प्रस्तावित है. जबकि उक्त लाइन के सामने नाले निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा सीआरपीएफ के सामने स्थित, कालिका माता मंदिर के पास की सड़क भरभराकर धस गई। जिसका मलबा मंदिर प्रांगण में गिरने से, मंदिर की सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. और प्रांगण में मलबे का ढेर लग गया।

 

Share This Article
Leave a Comment