Balanced Diet विषय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Balanced Diet विषय पर प्रशिक्षण शिविर
Balanced Diet विषय पर प्रशिक्षण शिविर

Balanced Diet विषय पर केंद्र के प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार के निर्देशन में पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

झुंझुनू। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू द्वारा मंगलवार को Balanced Diet विषय पर केंद्र के प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार के निर्देशन में पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें केंद्र के डॉ विनय कुमार ने पशुपालकों को Balanced Diet की विशेषताएं, आवश्यक पोषक तत्व व इसे बनाने हेतु आवश्यक सामग्री तथा उसका अनुपात पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि पशुपालक पशुओं के भोजन पर 65 से 70 फीसदी खर्च करके भी संतुलित आहार के अभाव में उचित उत्पादन नहीं प्राप्त कर पाता।

पशुओं के उचित विकास और उत्पादन हेतु निर्धारित पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, खनिज तत्व और विटामिन का समुचित समावेश करके संतुलित आहार बनाया जाता है। शिविर में पशुपालकों को अनाज, खल, चोकर, खनिज तत्व और साधारण नमक को उचित अनुपात में मिलाकर दाना मिश्रण घर में तैयार करने की विधि बताई गई।

इस दाना मिश्रण की मात्रा पशु के शरीर के भार, अवस्था व कार्य के अनुरूप थंब रूल के आधार पर की जाती हैं। शिविर में बताया कि वयस्क दुधारू पशुओं को जीवन निर्वाह हेतु 1.5 से 2 किलो दाना प्रतिदिन, 6 महीने से ऊपर की गर्भावस्था में 1.5 किलो दाना प्रतिदिन अतिरिक्त और दुधारू गाय को प्रत्येक 2.5 लीटर दूध पर 1 किलो दाना और भैंस को प्रत्येक 2 लीटर दूध पर 1 किलो दान दिया जाना चाहिए।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें –Covid के नए वेरिएंट को लेकर Medical एवं स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद

Share This Article
Leave a comment