डाॅ. राज सिंह जी की पुण्य तिथि के अवसर पर डाॅ. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल Basketball टूर्नामेंट का आरंभ हुआ
वाराणसी। संत अतुलानंद कॅान्वेट स्कूल के संस्थापक ब्रहमलीन डाॅ. राज सिंह जी की पुण्य तिथि के अवसर डाॅ. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल Basketball टूर्नामेंट का आरंभ हुआ। इस श्रृखला में प्रथम अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को कोइराजपुर परिसर के बाॅस्केटबाॅल कोर्ट में सम्पन्न हुई।
इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता मुम्बई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमेश चंद सिंह जी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय Basketball खिलाड़ी श्री कुशल सिंह जी को अपने मध्य पाकर सभी खिलाड़ी उत्साह एवं जोश से भर उठे। उल्लेखनीय है कि इस अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिता में वाराणसी के प्रतिष्ठित विद्यालयों से लगभग 15 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
इस द्विदिवसीय Basketball टूर्नामेंट का आज उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ तथा इसका समापन समारोह 20 दिसम्बर 2023 को सम्पन्न होगा। आज सभी वरिष्ठ जनों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने श्रद्धेय संस्थापक सर को हृदय से नमन करते हुए पुष्पांजलि एवं भावांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय ने सर के साथ बिताए गए प्रेरणादायी एवं स्मरणीय क्षणों को साझा किया एवं उनके जीवन सिद्धांतो को अपनाने पर बल दिया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि निरंतर अभ्यास और लगन, जीवन के लक्ष्य निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संस्था सचिव राहुल सिंह जी ने खेल की प्रतिस्पर्धा को जीवन के विभिन्न आयामों से जोड़ते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
संस्था निदेशिका डाॅ. वन्दना सिंह जी ने कहा कि संस्कारों के रूप में उनकी अनुपम विरासत को सहेजते हुए हम सभी उन्हीं के बताये पथ पर चल रहे हैं और आजीवन इस सद्संकल्प को आत्मसात करने का प्रयास करेंगे।विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. नीलम सिंह जी ने पधारे सभी गणमान्य जनों के प्रति आभार एवं कृतज्ञता ज्ञापित की।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –Raatyaura सुभाष मार्ग पर रत्यौरा करपिया गांव में कुशवाहा बस्ती के पास बड़ा हादसा