महर्षि वेदव्यास सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्तली का दसवीं कक्षा का बोर्ड Result शत प्रतिशत रहा
Haryana News: महर्षि वेदव्यास सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्तली का दसवीं कक्षा का बोर्ड Result शत प्रतिशत रहा। विद्यालय संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि विद्यालय के 44 विद्यार्थियों ने मेरिट और 16 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से कक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के 65 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी और 65 विद्यार्थी पास हुए।
कुलदीप सिंह ने बताया कि तनिक्षा बस्तली ने 96.7 प्रतिशत, विनय राणा बरास ने 96 प्रतिशत, दीपाली प्रेम खेड़ा ने 95 प्रतिशत, गीतिका बरास ने 95 प्रतिशत, नवीन बरास ने 94 प्रतिशत, शगुन बरास ने 94 प्रतिशत, भावना बरास ने 94 प्रतिशत,
तनीषा प्रेम खेड़ा ने 94 प्रतिशत, ईशा बरास ने 93 प्रतिशत, अर्पित प्रेम खेड़ा ने 93 प्रतिशत, नितिन गुनीयाना ने 91 प्रतिशत, महक बरास ने 91 प्रतिशत और सागर बरास ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया।विद्यालय संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि गत वर्षो में भी विद्यालय का परीक्षा Result शानदार रहा। वर्ष 2007 में विद्यालय ने बोर्ड की परीक्षा में पूरे हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विद्यालय को सम्मानित किया था। वर्ष 2018 में छात्र कोमल ग्राक को हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान व करनाल जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में तानिया प्रेम खेड़ा को 12वीं कॉमर्स में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सम्मानित किया। विद्यालय में लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग सैक्सन की व्यवस्था है। विद्यालय संचालक कुलदीप सिंह ने इस शानदार परीक्षा Result का श्रेय अध्यापकों और बच्चों की मेहनत को दिया। कुलदीप सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
निसिंग से जोगिंद्र सिंह
Visit Our Social Media Pages
इसे भी पढ़े: –Disabled people की अनदेखी करने की बजाए सरकार उनका उत्थान करें : प्रदीप चौधरी