Bhagwa Bike Rally का आयोजन श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में निकाली गई

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Bhagwa Bike Rally का आयोजन
Bhagwa Bike Rally का आयोजन

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर रविवार को बागड़ रोड स्थित गणेश मंदिर प्रांगण से Bhagwa Bike Rally का आयोजन किया गया

झुंझुनू। श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर झुंझुनू जिला मुख्यालय पर रविवार को दोपहर सवा 1 बजे बागड़ रोड स्थित गणेश मंदिर प्रांगण से Bhagwa Bike Rally का आयोजन किया गया। Bhagwa Bike Rally के आयोजक डॉ कमलचंद सैनी और प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के प्रदेश महामंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में आनंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Untitled design 1

 

 

जिसके निमित्त 21 जनवरी को दोपहर सवा 1 बजे से Bhagwa Bike Rally निकाली गयी जिसमें लगभग 200 से अधिक बाइक सवार जय श्रीराम के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरे।

यह बाइक रैली गणेश मंदिर प्रांगण से शुरू होकर अग्रसेन सर्किल होते हुए पंचदेव मंदिर, गुढ़ा मोड़, पीरू सिंह सर्किल, कलेक्ट्रेट चौराहा, मंडावा मोड़ से सामुदायिक भवन इंदिरा नगर, शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय स्कूल, गांधी चौक, चुनाव चौक होते हुए सेठ मोतीलाल स्टेडियम जाकर संपन्न हुई।

इसके माध्यम से आनंद उत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कमलचंद सैनी ने जन-जन से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में सेठ मोतीलाल स्टेडियम में 22 जनवरी श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में होने वाले आनंदोत्सव कार्यक्रम में सपरिवार व इष्ट मित्रों के साथ पधार कर लगभग 2100 कलश सहित 11 अलग-अलग मंदिरों से आने वाली कलश यात्राओं, सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ, 111111 दीपों के दीपोत्सव एवं भव्य आतिशबाजी के आत्मिक नजारे के साक्षी बने।

Bhagwa Bike Rally का गुढ़ा मोड़ पर टेंट यूनियन झुंझुनू द्वारा गांधी चौक में पुष्प वर्षा करके रैली का स्वागत किया गया

भगवा बाइक रैली का गुढ़ा मोड़ पर टेंट यूनियन झुंझुनू जिलाध्यक्ष राजेंद्र फौजी के नेतृत्व में सामुदायिक भवन इंद्रा नगर के पास पल्स अस्पताल स्टॅफ द्वारा एवं गांधी चौक में पुष्प वर्षा करके रैली का स्वागत किया गया।

रैली में प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के प्रदेश महामंत्री सरोज श्योराण, राष्ट्रीय सैनी महासभा के संरक्षक जगदीश सैनी, राष्ट्रीय सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष अजय सैनी, दिनेश इंदौरिया, संजय दौरासर, विक्रम सैनी बीआरएस एकेडमी, बजरंग लाल व रामावतार सैनी कालेरा की ढाणी, रतन लाल शर्मा, गजानंद लालपुरिया, अशोक हलकारा, आशुतोष स्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।

 

संजय सोनी, झुंझुनू

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – BJP नेता Bablu Chaudhary ने दीपक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

 

Share This Article
Leave a Comment