यह घटना Bhitarwar थाना क्षेत्र के जतरथी गांव की है
Bhitarwar थाना क्षेत्र के जतरथी गांव में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने गाय के बछडे की मौत पर शुद्धिकरण गंगा स्नान की सुनकर गो हत्या के डर से घबराकर खेतों पर लगे नीम के पेड़ से लटककर फांसी लगाते हुए अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की जानकारी लगने के बाद Bhitarwar Police मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के सब को पोस्टमार्टम के लिए देर रात्रि भितरवार अस्पताल लाई जहां मामले में मर्ग कायम करते हुए शुक्रवार की सुबह मृतक बुजुर्ग के सब का पोस्टमार्टम कर सब परिजनों के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार डबरा ब्लॉक एवं Bhitarwar पुलिस थाना क्षेत्र के गांव जतरथी निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग भूप सिंह गुर्जर पुत्र राम प्रसाद गुर्जर ने बीती रात्रि गुरुवार को 6 से 7:00 बजे के बीच गांव से एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने खेतों पर लगे नीम के पेड़ पर गमछे का फंदा बनाकर गले में डालकर उससे लटक गया और अपनी जीवन लीला समाप्त करली है।

बताया जाता है कि उक्त बुजुर्ग के हाथों से गलती से गाय के बछड़े को डंडा लग गया जिससे उसकी मौत हो गई, जिस पर लोगों के द्वारा बुजुर्ग से कहा गया कि अब शुद्धिकरण और गंगा स्नान करना पड़ेगा नहीं तो गौ हत्या का पाप शर लग जाएगा। गलती से मरे गाए के बछड़े के मामले में शुद्धिकरण और गंगा स्नान की सुनकर कहीं गो हत्या का पाप न लग जाए इसी से घबराकर उक्त बुजुर्ग ने नीम के पेड़ पर लटक कर फांसी लगाकर अपनी जान गवा दी।
जब सांझ ढलने तक बुजुर्ग रोजाना की तरह घर नहीं पहुंचा तो परिवार जन उनकी तलाश में निकले काफी तलाश करने के बाद जब वह खेतों पर पहुंचे तो बुजुर्ग नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला जिस पर उन्होंने इसकी सूचना Bhitarwar Police को दी। सूचना लगने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर मामले में मर्ग कायम करते हुए बुजुर्ग के सब को देर रात्रि नीम के पेड़ से उतरकर सामुदायिक अस्पताल भेजा जहां शुक्रवार की सुबह मृतक बुजुर्ग के सब का पोस्टमार्टम कर सब परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre