आंवला उत्तर प्रदेश के बिशारतगंज में टला मालगाड़ी से होने वाला बडा हादसा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 02 at 72008 AM
#image_title

सुनील कुमार आंवला

सीनियर डी ई ओ एम मुरादाबाद के इस्तकबाल के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर की जा रही सफाई के कूड़े में आग लगाने से मालगाड़ी में होने वाला एक बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे स्टेशन की चैकिंग को एक बड़े अधिकारी के आने की तैयारी चल रही थी। सफाई कर्मी ने कूड़ा इकट्ठा कर रेलवे ट्रैक के किनारे आग लगा दी तभी वहां पेट्रोल से भरी एक मालगाड़ी आ गई ड्राइवर ने आग जलती देख मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। मालगाड़ी आग से बमुश्किल 5 मीटर पहले ही रुक पाई। लोको पायलट अनूप कुमार ने इंजन में रखें पीने के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया किंतु आग नहीं बुझ सकी। इसको देख प्लेटफार्म पर मौजूद कई रेल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेत और पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की गंभीरता को भांप ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन अधीक्षक आई के झा ने मालगाड़ी के लोको पायलट अनूप कुमार की मान मनोबल कर मामले को कहीं भी शिकायत नहीं करने को राजी कर लिया इस दौरान करीब 10 मिनट तक मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

Share This Article
Leave a Comment