BJP नेता Bablu Chaudhary ने दीपक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
41

BJP नेता Bablu Chaudhary द्वारा स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सानिध्य में दीपक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

झुंझुनू। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर में भाजपा द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी नेता Bablu Chaudhary द्वारा स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सानिध्य में दीपक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दीपक वितरण की शुरुआत सर्किट हाउस से स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की उसके बाद पूरे शहर में दीपक वितरण कार्यक्रम किया गया। शहर के सभी वार्डों में दीपक वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता Bablu Chaudhary ने कहा कि घरों में दीपक एवं आतिशबाजी करनी चाहिए क्योंकि एक बहुत लम्बे अंतराल के बाद मर्यादा पुरुषोतम श्रीरामचन्द्रजी के भव्य मन्दिर में अद्भुत एवं मनमोहक मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है।

aanchalikkhabre.com BJP नेता Bablu Chaudhary e1705926023605

इस अवसर पर Bablu Chaudhary ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत के लिए यह पूर्व जागरणके समान है। इस सम्बोधन में नवयुवा पीढ़ी को अपना सन्देश देते हुए कहा कि देश की अमूल्य धरोहर, हमारी विरासत, भारतीय मूल्य एवं सस्कृति की रक्षा की जवाबदेही एवं जिम्मेदारी नई पीढ़ी की है।

Bablu Chaudhary ने आमजन से आग्रह किया है कि सभी सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में पधार कर देश के इस सबसे बड़े दीपोत्सव के कार्यक्रम आनंदोत्सव के साक्षी जरूर बने। इस शोभायात्रा के संयोजक हरेन्द्र डारा, ओमप्रकाश जांगिड़ एवं विजय सिंह थे।

 

संजय सोनी, झुंझुनू 

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Camp में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने युवाओं व महिलाओं को सम्बोधित किया

Share This Article
Leave a comment